सनराइजर्स ने 11 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर रचा इतिहास, बल्लेबाजों ने जड़े 18 छक्के

सनराइजर्स ने 11 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर रचा इतिहास, बल्लेबाजों ने जड़े 18 छक्के

सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने अपनी पारी में कुल 18 छक्के लगाकर एक नया इतिहास रचा है जो कि इस लीग में एक पारी में तीसरे सबसे ज्यादा छक्के हैं वहीं एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड बेंगलुरु के नाम है

आईपीएल 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकट गंवाकर 277 रन बनाए हैं जो की आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है इस मामले में उन्होंने 11 साल पुराना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के चारों बल्लेबाजों ने 50+ रन बनाए। ट्रेविस हेड ने अपने आईपीएल डेब्यू पर जहां 24 गेंद में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 62 रन बनाए। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद में तीन चौके और सात छक्के की मदद से 63 रन की पारी खेली। पहले हेड ने हैदराबाद के लिए सबसे तेज अर्धशतक (18 गेंद) का रिकॉर्ड बनाया।

फिर कुछ ही मिनट बाद इस रिकॉर्ड को अभिषेक ने तोड़ दिया । मार्करम ने 28 गेंद में 42 रन और क्लासेन ने 34 गेंद में 80 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं मार्करम ने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगया जबकि क्लासेन ने चार चौके और सात छक्के लगाए मयंक-हेड के बीच 45 रन, हेड-अभिषेक के बीच 68 रन, मार्करम-अभिषेक के बीच 48 रन और क्लासेन-मार्करम के बीच नाबाद 116 रन की साझेदारी हुई। यह टी20 में किसी एक पारी में सबसे ज्यादा 45 या इससे ज्यादा रन की साझेदारी का भी रिकॉर्ड है। अब तक ऐसा पांच बार हो चुका है और पांच में से चार बार ऐसा आईपीएल में हुआ है।

आईपीएल में सबसे बड़ा टीम स्कोर
277/3 – सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस, हैदराबाद, 2024
263/5 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु, 2013
257/5 – लखनऊ सुपरजाएंट्स vs पंजाब किंग्स, मोहाली, 2023
248/3 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs गुजरात लायंस, बेंगलुरु, 2016
246/5 – चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, 2010

Back to top button