एस्‍मा के बावजूद भी हडताल जारी,भोपाल सर्कल में 932 शिकायतों का नहीं हुआ निराकरण

एस्‍मा के बावजूद भी हडताल जारी,भोपाल सर्कल में 932 शिकायतों का नहीं हुआ निराकरण

भोपाल। सरकार के एस्मा लगाने के बावजूद मध्यप्रदेश के 70 हजार बिजली कर्मी हड़ताल डटे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि भोपाल सर्कल में ही 932 शिकायतें आयी लेकिन निराकरण नहीं हो सका। राजधानी में आंकड़ा 615 रहा। ज्यादातर शिकायतें फॉल्ट, लाइन सुधार आदि से जुड़ी हुई बतायी जा रही हैं। इस कारण आम लोगों की मुश्किलें आये दिन बढती नजर आ रही हैं।
बता दें कि बीते दिनों संगठनों और सरकार के बीच कोई चर्चा नहीं हुई। बिजली संयुक्त संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मांगें पूरी नहीं होने हड़ताल जारी रहेगी।

24 घंटे से काम करते रहे कर्मचारी, तबीयत भी खराब हुई
कई जगहों पर कर्मचारी शिफ्ट के अनुसार 24 घंटे तक काम करते रहे। इससे उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके चलते कर्मचारियों ने पॉवर जनरेटिंग कंपनी को नोटिस भी जारी किया। जिसमें उन्होंने व्यवस्था बिगड़ने पर कोई जवाबदारी नहीं होने की बात कहीं।

पेंशनर्स का भी मिला हडतालियों को साथ
बिजली कर्मियों के साथ प्रदेश के 52 हजार पेंशनर्स भी हड़ताल के दौरान प्रदर्शन कर रहे हैं। हड़ताल के चलते भोपाल सर्कल के अंतर्गत आने वाले जिले भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, रायसेन, हरदा, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, गुना, श्योपुरकलां, शिवपुरी, दतिया और अशोक नगर में कुल 932 शिकायतें पेंडिंग हो गईं। हालांकि, कई बिजली ऑफिस में आउटसोर्स कर्मचारी काम कर रहे हैं। कई लोग ऑनलाइन ही बिल जमा कर रहे हैं। भोपाल के गोविंदपुरा में वे टेंट लगाकर कर्मचारी धरने पर डटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button