मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस 01 फरवरी को मुरैना में
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस 01 फरवरी को मुरैना में

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 1 फरवरी को मुरैना में प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में युवाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत स्व-रोजगार से जोड़ा जायेगा। मुख्यमंत्री मुरैना से ही अनुपपुर, बड़वानी, दमोह और छतरपुर के एक-एक हितग्राही से सीधा संवाद भी करेंगे।
इस संबंध में कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में मुख्यमंत्री के आने के पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, नगर निगम कमिश्नर श्री देवेन्द्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर श्री सी.बी. प्रसाद, सभी एसडीएम, समस्त जिला अधिकारी, जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 01 फरवरी को सूक्ष्म, लघु मध्यम एवं उद्यम विभाग द्वारा स्वागत उद्ोधन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात् चिन्हित जिलों के हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद करेंगे, इसके बाद मंच के माध्यम से हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री संभागायुक्त, कलेक्टरों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार मुरैना में बैठक लेंगे।
कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से संबंधित जिस विभाग को जो जिम्मेदारी दी गई है, वह विभाग उस कार्य को प्राथमिकता से समय-सीमा में पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का रोड़ शो राधिका पैलेस से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो होते हुये मंडी प्रांगण में पहुंचेगा, वहां राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे।
कलेक्टर ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार के अनुचित साधन का प्रयोग न हो, इसके लिये एक एवं दो तारीख को जिला मुख्यालय से सामग्री वितरण होकर संबंधित थाने में पहुंचाने की जिम्मेदारी परीक्षा से जुड़े अधिकारियों की रहेगी। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व महाअभियान में मुरैना जिला मुख्यालय 49 प्रतिशत पर पहुंचा है, जबकि निराकरण में 80 प्रतिशत डिस्पोजल दिखना चाहिये।
जिसमें नामान्तरण, बटवारा, सीमांकन के प्रकरण शामिल होने चाहिये। उन्होंने कहा कि सभी जगह बी-1 का वाचन किया गया होगा, जिसकी जानकारी अपलोड होनी चाहिये।