राजनैतिक दल, अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार-प्रसार के दौरान किये जाने वाले व्ययों की मानक दरें

मुरैना 26 अक्टूबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 में राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार-प्रसार के दौरान किये जाने वाले व्ययों की मानक दरें स्टेडिंग कमेटी की बैठक में तय की जा चुकी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में व्हीएसटी, व्हीव्हीटी टीम तैनात कर दी गई है। ये टीम संबंधित अभ्यर्थियों के द्वारा किये गये व्ययों की निगरानी कर रहीं है। स्टेडिंग कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिदिन लाउडस्पीकर पर प्रति नग 1 हजार रूपये, तुरई हॉर्न पर 200 रूपये, सायकिल, रिक्शा पर 800 रूपये, बेट्री रिक्शा पर 1 हजार 200 रूपये रहेगा।      इसी प्रकार पेनड्राइव सीडी मय रिकॉर्डिंग के 500, पोस्टर ए-4 सादा पेपर 1 हजार नग पर 550, पोस्टर ए-4 चिकने पेपर पर प्रतिनग 2.50 पैसे, हेंडबिल 500, कटाउट लकड़ी के प्रति वर्गफीट 14 रूपये, कटाउट प्लास्टिक के 40, कपडे़ का बैनर प्रति नग 50, कपड़े झंडा प्रति नग 50, होर्डिंग प्रति वर्गफीट 10, दीवार लेखन प्रति वर्गफीट 10 रूपये, दीवार पेंटिंग 40 रूपये, स्लोगन प्रतिनग 15 रूपये, टी-शर्ट 100 रूपये, केप 30 रूपये, रिस्ट बैंड 30 रूपये, विज्ञापन हेतु एयरकूलन 10 फीट डायमीटर प्रति नग 5 हजार, पेपर केप 20 रूपये, डोल पार्टी 4 हजार, आर्केस्टा प्रतिदिन 10 हजार, हेण्डवाजा पार्टी प्रतिदिन 5 हजार, संगीत पार्टी 10 हजार, ड्रोन कैमरा 3 हजार 500, प्रोजेक्टर प्रतिदिन 8 हजार, टीव्ही मय स्टेण्ड के एलईडी 4 हजार, मायक सिस्टम एसी, डीसी 500 सदस्यों की क्षमता अनुसार प्रतिदिन 3 हजार, एक हजार सदस्यों की क्षमता के लिये 6 हजार रूपये, 2 हजार सदस्यों की क्षमता के लिये 15 हजार, जनरेटर 10 केव्ही 1 हजार 100, जनरेटर 15 केव्ही 1 हजार 500, जनरेटर 65 केव्ही 6 हजार, सोफा एक सीटर 200, सोफा 2 सीटर 250, सोफा तीन सीटर 300, सादा दरवाजा 500, भव्य द्वार 4 हजार रूपये की मानक दरें निर्धारित की है।

स्टाल, टेबल, कुर्सी 1 हजार 200 रूपये, सफेद चादर 30, खाने की टेबल का कपड़ा 40 रूपये, गद्दा 40, तखत 300, फर्स 25, एसी कूलर बड़े 1 हजार 400, कूलर मीडियम 800, स्टेंट फेन 400, स्टेंड एसी 3 हजार, लकड़ी की सोफा-सेट 300, डाइस 500, सीलिंग फेन 1 हजार, मंच स्टेंर्ड साइज 20ग30 साइज 15 हजार, 30 से 40 किलो वजन की माला 2 हजार, 50 किलो की माला 2 हजार 500, पगड़ी 200, खाने के पैकेट 100, पानी का टेंकर 500, होटल रूम 1 हजार 500, स्टीकर 200, कम्प्यूटर टाइप 20 रूपये निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button