चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन पर भाद्र पद अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं हेतु विशेष प्रबंध
चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन पर भाद्र पद अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं हेतु विशेष प्रबंध
रेल प्रशासन द्वारा चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन पर भाद्र पद अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना को देखते हुए विशेष प्रबन्ध किये गए हैं | विशेष प्रबंध के साथ-साथ उपलब्ध यात्री सुविधाओं के इष्टतम उपयोग तथा श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसकी विशेष निगरानी रखने हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक विवेक मिश्र तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी द्वारा स्वयं कैम्पिंग करते हुए व्यवस्थाओं पर नज़र राखी जा रही है | स्टेशन पर सुरक्षा बल, फिरे ब्रिगेड, मेडिकल टीम सभी उपलब्ध हैं तथा आवश्यकतानुसार चलाये जाने हेतु मेला विशेष गाड़ियों के अतिरिक्त रैक भी स्टैंड बाय मोड़ में तैयार खड़े है | इसी क्रम में अतिरिक्त सुविधा के रूप में निम्नलिखित गाड़ियों को 02 मिनट हेतु भरतकूप तथा शिवरामपुर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किये गए हैं |
• दिनांक :13.09.23, 14.09.23 एवं 15.09.23 को गाडी सं 11107/11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस भरतकूप स्टेशन पर ठहराव लेगी |
• दिनांक :13.09.23, 14.09.23 एवं 15.09.23 को गाडी सं 14109/10 कानपुर–चित्रकूट एक्सप्रेस भरतकूप स्टेशन पर ठहराव लेगी |
• दिनांक :13.09.23 को गाडी सं 18203/04 कानपुर–दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस भरतकूप स्टेशन पर ठहराव लेगी |
• दिनांक :13.09.23, 14.09.23 एवं 15.09.23 को गाडी सं 15205/06 लखनऊ –जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस शिवरामपुर स्टेशन पर ठहराव लेगी |
• दिनांक :13.09.23, 14.09.23 एवं 15.09.23 को गाडी सं 19484 अहमदाबाद एक्सप्रेस शिवरामपुर स्टेशन पर ठहराव लेगी |
• दिनांक :13.09.23 को गाडी सं 19483 अहमदाबाद एक्सप्रेस शिवरामपुर स्टेशन पर ठहराव लेगी |