पबजी गेम खेलने से मना करने पर बेटे ने खाया जहर 

धमतरी। जिले में  पबजी गेम की लत छुटने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई घटना हो रही है। कुछ मामले तो ऐसे भी रहे हैं जिसमें गेम के लिए किसी ने खुद की तो किसी ने गेम खेलने से रोकने वालों की जान ले ली है। ताजा मामला धमतरी से सामने आया है, जहां पिता द्वारा गेम खेलने से मना करने पर बेटे ने जहर खा लिया। बता दें कि ये घटना दुगली गुहाननाला गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक मोबाइल पर पब्जी खेलने का आदि था। पिता के गेम खेलने से जब उसे मना किया तो उसने जहर खा लिया। इसके बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Back to top button