श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में 22 जनवरी तक स्वच्छता के लिये श्रमदान एवं भजन

श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में 22 जनवरी तक स्वच्छता के लिये श्रमदान एवं भजन

मुरैना 21 जनवरी 2024/कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के निर्देश पर जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश सिंह तोमर उपस्थिति में शनिवार को ग्राम मिताबली में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम, रामधुन भजन, भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भजन मंडली द्वारा राम भजन, रामधुन का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान भक्तिमय माहौल रहा।

इस दौरान श्री श्री 108 बाबा संत श्री संतोष, श्री श्री 108 बाबा श्री जयकरम भारती, जिला पंचायत सदस्य श्री अतेंद्र सिंह, जनपद सदस्य श्री श्याम सुंदर, कीर्तन मंडली श्री किशोरीलाल, श्री बालकदास महाराज, सरपंच श्रीमती जलदेवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्त्ता, सहायिका, स्व-सहायता समूह की महिलायें उपस्थित थीं।

Back to top button