*शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बेटियों के मामा बनकर हाथ पीले करने का काम किया* *- श्री कैलाश विजयवर्गीय*

राजगढ़/उज्जैन, 27/10/2023। कांग्रेस पार्टी ने साठ साल तक प्रदेश की जनता को छला है। लाड़ली बहना योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना वरदान साबित हो रही हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बेटियों के मामा बनकर हाथ पीले करने क काम किया है। कांग्रेस ने किसानों के लिए डेम तालाब भी नहीं बनवाए। संबल योजना प्रदेश की गरीब जनता के कल्याण का कार्य कर रही है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने राजगढ़ से पार्टी प्रत्याशी श्री अमर सिंह यादव का नामांकन दाखिल करने के दौरान आयोजित सभा में कही। पार्टी महासचिव श्री विजयवर्गीय ने राजगढ़ जिले के सारंगपुर से पार्टी प्रत्याशी श्री गौतम टेटवाल का नामांकन दाखिल कराया और उज्जैन की घट्टिया विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी श्री सतीश मालवीय के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
राजगढ़ जिले की राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी श्री अमर सिंह यादव के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता को 60 साल तक छला है। कांग्रेस पार्टी ने ही इस प्रदेश को बीमारू राज्य बनाया और जनता को अंधेरे में रखा। श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह इसी क्षेत्र से आते है, उन्होंने किसानों के लिए डेम, तालाब तक नहीं बनवाए। किसानों के लिए कांग्रेस सरकार ने कुछ नहीं किया। सिंचाई का रकबा तक नहीं बढ़ाया। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि जिले की सभी विधानसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों का प्रचंड बहुमत से जिताकर प्रदेश में फिर एकबार भाजपा की सरकार बनाएं। सभा के बाद श्री यादव ने श्री विजयवर्गीय ने राजगढ़ सांसद श्री रोडमल नागर, पूर्व विधायक श्री हरिचरण तिवारी, श्री प्रताप मंडलोई के साथ नामांकन दाखिल किया। श्री विजयवर्गीय ने पार्टी प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद क्षेत्र में घूमकर जनसंपर्क कर भाजपा सरकार के जनहितैषी कार्यों को जनता को बताया। इसके बाद पार्टी महासचिव श्री विजयवर्गीय सारंगपुर पहुंचे और पार्टी प्रत्याशी श्री गौतम टेटवाल का नामांकन दाखिल कराया। श्री टेटवाल का नामांकन दाखिल कराते समय सांसद श्री रोडमल नागर, विधायक श्री कुंवर कोठार भी मौजूद रहे।
*कांग्रेस का हाथ सदैव आतंकवाद के साथ रहा*
भाजपा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराने सारंगपुर पहुंचे पार्टी के महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की बहनों और बेटियों के सम्मान के लिए हरसंभव कार्य किया है। गरीब पिता को चिंता होती थी कि वह बेटियों के हाथ पीले कैसे करेगा, तो भाजपा सरकार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना बनाकर वह वचन भी पूरा किया है। भाजपा ने गरीब कल्याण, गरीब और वंचितों के उत्थान का कार्य किया है। भाजपा विकास के कार्य करती है, यही उसकी परिपाटी है।
*जनता से की अपील, भाजपा प्रत्याशी को जिताने जुट जाएं*
श्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोनाकाल में गरीबों को निःशुल्क राशन और कोरोना टीका देने का कार्य किया है। देश लगातार प्रगति कर रहा है। भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। भगवान श्री राम के अस्तित्व को नकारने वाले लोग भी आज हिंदुत्व की बात करने लगे हैं, यह भाजपा और भाजपा की सरकारों द्वारा किए जा रहे कार्यों से संभव हो सका है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में फिर एक बार प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनाने के लिए पार्टी के शिक्षित प्रत्याशी श्री गौतम टेटवाल को जिताएं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप सब लोग भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जुट जाएं। यह चुनाव मध्यप्रदेश की प्रगति और विकास को आगे ले जाने का चुनाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button