भोपाल मेट्रो के ट्रायल पर बोले शिवराज – जरूरत पड़ी तो सीहोर-विदिशा तक ले जाएंगे

भोपाल मेट्रो के ट्रायल पर बोले शिवराज - जरूरत पड़ी तो सीहोर-विदिशा तक ले जाएंगे

सबसे बडा टास्‍क – कम समय में एमडी मनीष सिंह कराया सफल क्रियान्‍वयन
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखा ही दिया । खास बात यह रही कि सीएम ने सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक मेट्रो का सफर किया। इससे पहले सुभाष नगर डिपो में सीएम शिवराज ने कहा, मेट्रो यहीं नहीं रुकेगी। इसका विस्तार कर मंडीदीप भी ले जाएंगे, जरूरत पड़ी तो सीहोर और विदिशा भी ले जाएंगे।उनके साथ मैट्रो के एमडी मनीष सिंह , महापौर मालती राय , मंत्री विश्‍वास सारंग,श्रीमती गौर तथा रामेश्‍वर शर्मा आदि मौजूद रहे। भोपाल मैट्रो के लिए सबसे बडी चुनौती यह रही कि कम समय में बडा काम संभव हो गया। हालांकि यह आम आदमी के लिए आने वाले साल 2024 में ही उपलब्‍ध होगी।
इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा, मैं बचपन से भोपाल आता था। पहले यहां तांगा चलता था। पहले छोटा सा भोपाल था। तांगे वाला भोपाल था। तांगे से आगे बढ़े तो भट्ट सूअर आए। इसके बाद छोटे ऑटो आएं। टैक्सियां चलीं। फिर स्मार्ट बस चलीं। अब हम सफर तय कर रहे हैं तांगे से लेकर मेट्रो तक का।
मजाक उड़ाते थे कि कहां मेट्रो चलेगी
सीएम शिवराज ने कहा, पहले हमारा मजाक उड़ाते थे कि कहां मेट्रो चलेगी, लेकिन जो हमने कहा था वो किया। गड्‌ढों वाला मध्यप्रदेश मेट्रो वाला हो गया है। मेट्रो में कार वाला, दोपहिया वाला भी सफर करेगा। ये सभी को एक समान बना देगी।
शहर में दिखा उत्सव जैसा माहौल
भोपाल मेट्रो के ट्रायल रन को लेकर सुभाष नगर स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल था। सच बात यह भी है कि पूरे शहर में मैट्रो को लेकर काफी उत्‍सुकता थी। शहर के सभी स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को भी बुलाया गया था । साथ ही मेट्रो को देखने के लिए बड़ी संख्या में लाेग पहुंचें।
खास मौजूदगी रही- मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, विष्णु खत्री, महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, मध्य विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी धुरुनारायण सिंह, उत्तर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा भी मंच पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button