शिवराज कैबिनेट ने दी सीएस बैंस को विदाई – इकबाल बोले यह महज एक पडाव है मंजिल आगे भी है
शिवराज कैबिनेट ने दी सीएस बैंस को विदाई – इकबाल बोले यह महज एक पडाव है मंजिल आगे भी है
भोपाल। मध्यप्रदेश के आज तक के मुख्य सचिव रहे इकबाल सिंह बैंस ने लंबी पारी खेलने के बाद आखिरकार विदा ले लिया ।सीएम शिवराज ने भी बडा मन रख्ते हुए उनके सम्मान ने विदाई का कार्यक्रम रखा और जमकर तारीफ की। पूरी कैबिनेट की मैाजूदगी में सीएम ने कहा कि-अपने लिए जिएं तो क्या जिएं, देश-समाज के लिए जीना ही जीना है, बैंस ने यही कर दिखाया है।
उन्होंने अच्छा काम किया। जो भी काम उन्हें सौंपे गए, उन्होंने बिना किसी तनाव और दबाव के पूरे किए। कोविड के दौरान भी उन्होंने बेहतर काम कर दिखाया। सीएम राइज स्कूल, सिटीजन चार्टर और आनंद विभाग उनकी बेहतर उपलब्धियां रहीं।
मौका और दस्तूर को देखते हुए पूर्व सीएस बैंस भी बोलने से नहीं चूके । उन्होनें कहा- यह एक पड़ाव, कोई अंत नहीं। काम करते रहेंगे, सक्रियता बनी रहेगी। आनंद विभाग को उन्होंने अपनी प्रमुख उपलब्धि बताई।
गौर करने वाली बात यह है कि श्री बैंस के इस भाषण में आने वाले भविष्य का संकेत साफ तौर पर दिख् रहा है। अच्छा है मंगल है। दूसरी ओर बता दें कि नवनियुक्त प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा ने कार्य भार संभाल लियाहै और काम काज भी शुरू कर दिया है।
शिवराज के चौथे कार्यकाल की यह आखिरी कैबिनेट
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज के चौथे कार्यकाल की यह आखिरी कैबिनेट बैठक थी। वल्लभ भवन में बुलाई गई बैठक में सभी मंत्रियों के साथ सीनियर अधिकारियों को भी बुलाया गया। कैबिनेट का कोई एजेंडा नहीं था।
इसे लेकर बैठक से पहले ही बुधवार को कांग्रेस ने आपत्ति भी जताई थी। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा था, बिना एजेंडा बैठक बुलाने का कोई औचित्य नहीं है।
2024 में रिटायर होंगी वीरा राणा
माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष वीरा राणा प्रदेश की दूसरी महिला सीएस हैं। उनकी नियुक्ति का आदेश बुधवार रात 8.30 बजे जारी हुआ, जबकि सुबह ही वे मुख्यमंत्री से मिली थीं। राणा मार्च 2024 में रिटायर होने वाली हैं।
यह निर्णय इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना में शिवराज सरकार का भविष्य तय होगा। एमपी की पहली महिला सीएस निर्मला बुच थीं। उनका कार्यकाल सितंबर 1991 से जनवरी 1993 तक था।