जिले की 48 गौशालाओं में 30-30 गाय अतिरिक्त भेजें
जिले की 48 गौशालाओं में 30-30 गाय अतिरिक्त भेजें
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने जिले के समस्त जनपद सीईओ को निर्देश दिये कि सभी जनपदों के अंतर्गत 48 गौशालायें कम्पलीट है, उन गौशालाओं में गौवंश रूके, इसके लिये जनपद सीईओ संबंधित सरपंचो से बैठकर चर्चा करें, मुझे हर हाल में गौशालायें संचालित मिलना चाहिये।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने नगर निगम कमिश्नर श्री देवेन्द्र सिंह चौहान को निर्देश दिये कि अगले सप्ताह में नगर निगम से 30-30 गौवंश उन 48 गौशालाओं में पूर्ण सुरक्षा के साथ भिजवाने का प्रबंध करें।