सीहोर : भाजपा की बैठक में अयोध्या और लाकसभा चुनाव अहम मुदे; यहां होने वाली अहम बैठक में शामिल हैं केवल प्रमुख 50 नेता
सीहोर : भाजपा की बैठक में अयोध्या और लाकसभा चुनाव अहम मुदे; यहां होने वाली अहम बैठक में शामिल हैं केवल प्रमुख 50 नेता

भोपाल। जीत के लक्ष्य को और मजबूत करने के इरादे से भाजपा और संघ एक बार फिर मंथन कर रहे हैं। इसके प्रमुख विषयों में इस माह की 22 तारीख को अयोध्या में बन रहे मंदिर और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम तथा लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों पर विजयश्री दिलाने की योजना पर मंथन करने के लिए एक अहम बैठक सीहोर मे हो रही है।
बता दें कि इसमें भाजपा और संघ से जुडे केवल और केवल 50 नेताओं के शामिल होने की खबरें आ रही हैं। खास बात यह है कि यह बैठक राजधानी भोपाल से मात्र 40 किमी दूर स्थित सीहोर जिले के एक रिजॉर्ट में बीजेपी की बड़ी बैठक होगी।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में चुनिंदा लोग ही 50 मौजूद रहेंगे। इनमें भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल मुख्य तौर पर शामिल रहेंगे । वहीं मप्र से बीजेपी के संभाग प्रभारी और संगठन में जिन मंत्रियों को काम दिए गए हैं। राज्य सरकार के वही चुनिंदा मंत्री इस बैठक में मौजूद रहेंगे।
सीएम यादव और पूर्व सीएम शिवराज भी होंगे शामिल
दोपहर एक बजे से सीहोर में होने वाली इस बैठक में मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, एमपी बीजेपी के अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के अलावा पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह के अलावा बीजेपी कोर ग्रुप के सदस्य मौजूद रहेंगे।
संभ्वतया इन मुद्दों पर हो चर्चा
बैठक में 22 जनवरी को होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मप्र में भी गांव-गांव तक सूचना देकर कार्यक्रम आयोजित कराने पर चर्चा हो सकती है। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी 29 सीटों पर चर्चा हो सकती है। विधानसभा चुनाव के बाद मप्र की स्थितियों पर भी चर्चा हो सकती है।