सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में चूक

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा लापरवाही बरतने वाले कोहेफिज़ा थाने के प्रधान आरक्षक संदीप बाथम की 1 साल की वेतन वृद्धि रोकने का आदेश जारी किया गया है। बताया गया है, कि डीसीपी द्वारा सेट पर सीएम का काफिला गुजरने के आदेश दिए गए थे। लेकिन सेट पर मैसेज सुनने के बाद भी थाने में ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक संदीप बाथम ने इसकी जानकारी स्टाफ को नहीं दी। जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात कोहेफिजा थाने से पुलिस बल को सीएम के गुजरने वाले रास्ते खानूगांव चौराहे पर जाने को कहा गया था। प्रधान आरक्षक संदीप बाथम ने किसी भी पुलिस कर्मी को ड्यूटी की जानकारी नहीं दी। जिसके कारण डीसीपी के आदेश के बाद भी कोहेफिजा थाने का पुलिस बल मोके पर नहीं पहुंचा। मामले की जांच में लापरवाही सामने आने पर डीसीपी ज़ोन -3 रियाज इकबाल ने आदेश में लिखा कि ड्यूटी के दौरान संदीप बाथम ने निर्देशों की अनदेखी की। यह पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक-64 (2) 04(4) का स्पष्ट उल्लंघन है। खानु गांव पॉइंट पर कोहेफिजा थाने से कोई कर्मचारी नहीं था। इस वजह से यहां भीड़भाड़ थी। ट्रैफिक में लगे बल ने यहां यातायात क्लियर कराया। इसके बाद सीएम का काफिला रवाना हो सका। इसके साथ ही डीसीपी जोन-3 ने कोहेफिजा थाने के प्रधान आरक्षक संदीप बाथम की एक साल के लिए वेतन वृद्धि को रोकने का आदेश जारी किया है।

Back to top button