WhatsApp में भी आ रहा है सिक्योरिटी फीचर, ये होंगे फायदे

WhatsApp में भी आ रहा है सिक्योरिटी फीचर, ये होंगे फायदे

नई दिल्ली। WABetaInfo ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि WhatsApp एक नए सिक्योरिटी फीचर passkey पर काम कर रहा है। रिपोर्ट में iOS के बीटा वर्जन 24.2.10.73 का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है। Passkeys का इस्तेमाल दुनिया की तमाम कंपनियां कर रही हैं और अपने यूजर्स को दे रही हैं। गूगल और मेटा भी अपने यूजर्स को इसके लिए प्रोत्साहित कर रही हैं।

अब इसी कड़ी में खबर आई है कि WhatsApp में भी जल्द ही पासकी का सपोर्ट मिलने वाला है। वैसे तो मेटा ने पासकी को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पिछले साल ही पेश किया था लेकिन अब इसे आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। नया अपडेट सिर्फ एप के लिए होगा। WABetaInfo ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि WhatsApp एक नए सिक्योरिटी फीचर passkey पर काम कर रहा है।

रिपोर्ट में iOS के बीटा वर्जन 24.2.10.73 का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है। बता दें कि पासकीएक सिक्योरिटी फीचर है जो कि लॉगिन प्रक्रिया को अधिक सिक्योर बनाता है। आमतौर पर अनजान डिवाइस पर अकाउंट को लॉगिन करने के लिए 6 डिजिट के कोड की जरूरत होती है। इस कोड के बाद फेसआईडी, टच आईडी और डिवाइस पासकोड की जरूरत होगी।

पासकी फीचर आने के बाद हर बार लॉगिन करने के लिए 6 डिजिट कोड की जरूरत नहीं होगी। पासकी को गूगल, एपल और माइक्रोसॉफ्ट की मदद से फिडो अलायंस ने तैयार किया है। पासकी के इस्तेमाल के बाद हर बार पासकोड या पासवर्ड की जरूरत नहीं होगी, बल्कि आप फोन में इस्तेमाल हो रही फेस आईडी या फिंगरप्रिंट सेंसर से ही डायरेक्ट लॉगिन कर सकेंगे। वैसे यूजर्स के पास इस बात की आजादी होगी कि वह इसका इस्तेमाल करेगा या फिर इसे वैकल्पिक रखेगा।

Back to top button