सेक्टर अधिकारी अपने दायित्वों को समझें – जिला निर्वाचन अधिकारी

सेक्टर अधिकारी अपने दायित्वों को समझें - जिला निर्वाचन अधिकारी

मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने कहा है कि सेक्टर अधिकारी आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये अपने-अपने दायित्वों को समझें और उन पर कार्य प्रारंभ करें। आचार संहित लगने के उपरांत अपने-अपने क्षेत्रों की वल्नरेवल मैपिंग कर रिपोर्ट संबंधित एआरओ को उपलब्ध करायें। जिससे चुनाव आसानी से संपन्न करायें जा सकें। यह निर्देश उन्होंने गुरूवार को टाउनहॉल मुरैना में सेक्टर अधिकारियों की बैठक के दौरान दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीबी प्रसाद सहित सबलगढ़-जौरा के सहायक रिटर्निग ऑफीसर, 170 सेक्टर ऑफीसर उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अस्थाना ने कहा कि कई सेक्टरों के अंतर्गत गांव, गली, मोहल्ले होंगे, वहां लोग किसी के दवाब में वोट करने के लिये निकल पाते है, उन क्षेत्रों को चिन्हित करें। इसके लिये सेक्टर ऑफीसरों को वहां 4-5 घंटे रहकर उन लोगों को समझाईश देना है, तभी मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तथा शत-प्रतिशत कराया जा सकता है। कलेक्टर ने कहा कि सेक्टर ऑफीसरों को ईव्हीएम हेण्डजोन अच्छी तरह आती होगी तो, पोलडे में कठिनाई नहीं होगी, इसलिये सेक्टर ऑफीसर ईव्हीएम का संचालन की ट्रेनिंग ले लें। पूछने की जरूरत पड़े तो हिचकिचाहट नहीं होना चाहिये, उन्होंने कहा कि 170 सेक्टर ऑफीसरों को लिये वल्वा किट तैयार की जा रही है, उन्हें पीए सिस्टम भी दिये जायेंगे।

चुनाव ड्यूटी से मुक्त होने के लिये कार्यालय प्रमुख को ही आवेदन देना होगा
कलेक्टर ने कहा कि चुनाव की ड्यूटी कटवाने के लिये कई अधिकारी, कर्मचारी सीधे ही मुझे आवेदन प्रस्तुत करते है। वे अधिकारी, कर्मचारी ध्यान दें कि ड्यूटी कटवाने का आवेदन अपने संबंधित विभाग में कर्यालय प्रमुख को प्रस्तुत करें, उनके अभिमत पर ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला सीईओ ड्यूटी हटाने पर विचार करेंगे।

Back to top button