सेक्टर व पुलिस अधिकारी चुनाव की महत्वपूर्ण धुरी है – कलेक्टर

सेक्टर व पुलिस अधिकारी कॉर्डिनेशन के साथ कार्य करें - पुलिस अधीक्षक

मुरैना 14 नवम्बर 2023/भारत निर्वाचन आयोग व्दारा निर्वाचन संबंधी हर कार्य के लिए नियम एवं प्रपत्र बनाए गए है। आयोग के नियमों का अध्ययन करके निर्देशों के अनुरूप कार्य करना है। सभी सेक्टर ऑफीसर जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने के लिए बिना तनाव के अपने कार्यो को अंजाम दें।यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने मंगलवार को टाउनहॉल जीवाजीगंज मुरैना में सेक्टर व पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुये कही। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेेन्द्र सिंह चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सीबी प्रसाद सहित सेक्टर ऑफीसर उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अस्थाना ने कहा कि मतदान दल रवाना होने से लेकर दल के मतदान केंद्र के पहुंचनें, वहां की तैयारियों, मॉकपोल, मतदान की प्रक्रिया, अभिकर्ताओं की नियुक्ति, आयोग व्दारा समय-समय पर चाही गई रिर्पोटिंग आदि का कार्य व्यवस्थित तरीके से होना चाहिए। सेक्टर ऑफीसर मतदान केंद्र में मतदान दल का सहयोग करने वाला अधिकारी होता है, इसलिए उसे मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी होना चाहिए। सभी सेक्टर ऑफीसर जिले में व्य्ावस्थित तरीके से निर्विघ्न एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें। सेक्टर व पुलिस अधिकारी चुनाव की महत्वपूर्ण धुरी है।

पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि मतदान दल रवाना होने के बाद सेक्टर ऑफीसर जिस मतदान केंद्र में रूकना है, उसकी जानकारी देंगे। उनके व्दारा उपयोग किए जाने वाले वाहन में जीपीएस सिस्टम लगा होगा, वे किसी भी परिस्थिति में मतदान कार्य के अतिरिक्त होटल, घर, किसी नाते रिश्तेदारी आदि में नही जाएं। उन्होंने कहा कि सेक्टर, पुलिस की मतदान के दिन महत्वपूर्ण दायित्व है, सुरक्षा का भी पालन करना जरूरी है। पुलिस अपने सेक्टर को अपने मतदान केन्द्रों पर घूमकर वहां की आवा हवा का परीक्षण कर लें, किसी भी मतदान केन्द्र पर पहले की भी दंगा-फसाद हुआ हो, तो उसको भी संज्ञान में लें। कोई पॉलिंग पार्टी कमजोर है, तो वह भी जांच लें, कहीं ऐसा न हो कि लंबी-लंबी कतारें मतदाताओं की लगीं रहें। आवश्यकता पड़ने पर तत्काल वरिष्ठ को सूचित करें। चुनाव सम्पन्न कराना हम सबके लिये महत्वपूर्ण कार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button