‘‘समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम के आगामी चरण 24 फरवरी के सफल आयोजन के लिये द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

‘‘समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम के आगामी चरण 24 फरवरी के सफल आयोजन के लिये द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

न्यायमूर्ति श्री रोहित आर्या प्रशासनिक न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर एवं मध्यप्रेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर राजस्व, पुलिस, वन, विद्युत, नगरीय निकायों के साथ ही न्यायालय के प्रकरणों को राजीनामा के आधार पर पारस्परिक सहमति से निराकरण हेतु एवं विवाद मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार किये जाने हेतु ’‘समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम के आगामी चरण का आयोजन 24 फरवरी 2024 को किया जायेगा।

इसी अनुक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राजाराम भारतीय, जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकण के सचिव श्री श्रीष कैलाश शुक्ल के मार्गदर्शन में ’‘समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम के आगामी चरण का आयोजन 24 फरवरी 2024 को किया जायेगा।

‘‘समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये 02 फरवरी 2023 को एडीआर भवन मुरैना में द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगरीय निकाय विभाग, वन विभाग एवं विद्युत विभाग के लेवल 01 एवं लेवल 02 के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण सम्मिलित रहे। इसके साथ ही कार्यक्रम की तैयारियां के संबंध में भी समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री अखिलेश जोशी ने बताया कि विवादों का आपसी समझाईश व मध्यस्थता के माध्यम से सौहार्दपूर्ण वातावरण में निराकरण किया जाना चाहिए, जिससे पक्षकारों में कटुता समाप्त होकर उनके आपसी भाई-चारे की भावना का विकास होगा।

विशेष न्यायाधीश श्री अविनाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि ‘‘समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम प्रकरणों के प्रारंभिक स्तर पर ही निराकरण की एक अनूठी पहल है, जिसके माध्यम से न्यायालय के साथ ही विभिन्न विभागों के लम्बित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण पक्षकारो के आपसी सामंजस्य के आधार पर समझौते के माध्यम से किया जायेगा।

जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकण के सचिव श्री श्रीष कैलाश शुक्ल ने कहा कि ‘‘समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम के माध्यम से पक्षकारों के न्यायालयीन एवं विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरण प्रारंभिक स्तर पर ही एक ही तिथि व मंच पर निराकृत किए जाएगे, जिससे आम जन के धन व समय की बचत होगी व एक विवाद मुक्त समाज की संकल्पना को बल मिलेगा। जिला विधिक सहायता अधिकारी मुरैना श्री देवेश शर्मा ने ‘‘समाधान आपके द्वार’’ योजना का संक्षिप्त परिचय देते हुए योजना के उद्देश्यों एवं लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्री अविनाश चन्द्र तिवारी, अपर कलेक्टर श्री सी.बी. प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द, संयुक्त कलेक्टर श्री शुभम शर्मा, आयुक्त नगर निगम श्री डीएस चौहान, डीजीएम शहरी क्षेत्र विद्युत विभाग श्री एल.एन पाटीदार, डीजीएम ग्रामीण क्षेत्र विद्युत विभाग श्री भूपाल शरण, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल बाल विकास विभाग श्री प्रदीप राय, अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग श्री प्रतीक दुबे, श्री भूरा गायकवाड,़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

x‘‘समाधान आपके द्वार’’ कार्यक्रम के आगामी चरण के सफल आयोजन का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किए जाने हेतु पेम्प्लेट्स वितरण, लाउड स्पीकर से मुनादी, नगरीय निकाय के वाहनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जन साधारण को कार्यक्रम की जानकारी डोर-टू-डोर पहुचांए जाने के संबंध में सभी विभागों को निदेशित किया गया। जन सामान्य से अपील है कि वे इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने अधिक से अधिक प्रकरणों का आपसी समझौते के आधार पर निराकरण कराकर लाभ उठायें।

Back to top button