सीएम चेहरे की तलाश जारी , दिल्‍ली में डटे पांच बडे नेता; एक पत्र वायरल जिसमें दो डिप्‍टी सीएम की चर्चा

सीएम चेहरे की तलाश जारी , दिल्‍ली में डटे पांच बडे नेता; एक पत्र वायरल जिसमें दो डिप्‍टी सीएम की चर्चा

भोपाल। भाजपा हाई कमान ने संकेत दिया है कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ पार्टी नए चेहरों के विकल्प पर भी जा सकती है। पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद इन अटकलों को बल मिला है। गौर करने वाली बात यह है कि चुनाव परणिाम आ जाने के बाद भी भाजपा में सीएम पद का नाम फाइनल करने के लिए चौथे दिन भी मंथन चल रहा है।
खबर है कि संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जीत संगठन की शक्ति और टीम वर्क का नतीजा है।’ पीएम ने कांग्रेस और इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस द्वारा चुनाव में चलाए गए जातिगत जनगणना के कार्ड पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में सिर्फ चार जातियां हैं- नारी, युवा, किसान और गरीब। इन चार जातियों के लिए काम करने की जरूरत है।

ये हैं संभावित सीएम पद के नये चेहरे –
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामों की चर्चा है। मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए भाजपा के कई बड़े नेता दिल्ली में डटे हुए हैं।
इस सबके बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान श्योपुर दौरे पर हैं। कल यानी 6 दिसंबर को शिवराज छिंदवाड़ा में थे। सीएम का फोकस विधानसभा चुनाव में हारी हुई सीटों पर है। छिंदवाड़ा की 7 सीट कांग्रेस के खाते में गईं। श्योपुर की 2 सीट भी कांग्रेस को मिलीं।

ग्वालियर में पोस्टर, तोमर को ‘बॉस’ लिखकर बधाई
मध्यप्रदेश में सीएम कौन होगा? इस चर्चा के बीच ग्वालियर में नरेंद्र सिंह तोमर के पोस्टर लगा दिए गए हैं। पोस्टर पर तोमर की फोटो के साथ लिखा है- बॉस। शहर के फूल बाग चौराहे और 20 से ज्यादा जगहों पर होर्डिंग लगाई गई हैं। तोमर के फोटो के साथ मध्यप्रदेश के नक्शे के बीच बॉस लिखकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button