“Samsung Galaxy Book 4” भारत में लॉन्च, वो भी फुल एचडी डिस्प्ले और Ai फीचर्स के साथ

"Samsung Galaxy Book 4" भारत में लॉन्च, वो भी फुल एचडी डिस्प्ले और Ai फीचर्स के साथ

दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के मामले में काफ़ी भरोसेमंद मानी जाती है, सैमसंग के दुनिया भर में फैंस हैं। कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए के लिए स्मार्टफोन्स से लेकर लैपटॉप और होम अप्लायंसेस की कई कैटेगरी में अलग अलग प्रोडक्ट लॉन्च करती है। सैमसंग लगातार अपने सभी सेगमेंट को तीजे से अपडेट कर रही है। आज हम बात करेंगे सैमसंग के लैपटॉप की जिसका नाम “Samsung Galaxy Book 4” हैं ।

बीते दिनों हमने सैमसंग की दमदार फीचर्स वाली AI वाशिंग मशीन की बात की थी और आज हम सैमसंग के लैपटॉप की बात करने वाले हैं, “Samsung Galaxy Book 4” कंपनी ने भारत में एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है, जिसे साउथ कोरिया की इस दिग्गज टेक कंपनी ने एआई फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है, चलिए अब हम आपको इस खास लैपटॉप के बारे में बताते हैं-

सैमसंग ने अपना नया लैपटॉप Samsung Galaxy Book 4 लॉन्च किया है। बड़ी स्क्रीन चाहने वालों की पहली पसंद बन सकता Galaxy Book 4, इस लैपटॉप में 16 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने AMOLED पैनल का इस्तेमाल इसमें किया है। लैपटॉप में 16GB LPDDR4x RAM दी गई है और 512 GB NVMe SSD स्टोरेज इसमें मिलती है।

इसमें प्रोफेशनल कीबोर्ड है जिसमें नूमेरिक कीबोर्ड भी शामिल है। लैपटॉप में 720p HD कैमरा दिया गया है जिससे कि क्लियर वीडियो कॉल्स इसमें की जा सकती है। कंपनी ने प्रोसेसिंग के लिहाज से दो तरह के वेरिएंट इसमें पेश किए हैं जिनमें Intel Core 5 और Core 7 शामिल हैं। आप इसकी मेमोरी को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

सैमसंग इंटेल में मौजूद पॉवरफुल प्रोसेसर जिससे यूज़र्स को इस लैपटॉप में हेवी लोड वाले काम को आसानी से करने में मदद करेगा। इन सभी चीजों के साथ-साथ सैमसंग के इस नई लैपटॉप सीरीज की सबसे खास बात है कि इसमें एआई फीचर्स को भी शामिल किया गया है, सैमसंग ने Galaxy Book 4 में AI फीचर वाला Poto Remaster टूल दिया है। इस एआई टूल की मदद से यूजर्स लो क्वालिडिटी वाली फीचर्स को भी हाई क्वालिटी फोटो में बदल सकते हैं।

इतना ही अगर फोटो में आपको कोई अनवांटेड चीज या फिर शेट या लाइट नजर आती है तो आप इसे भी हटा सकते हैं। अन्य लैपटॉप की तरह इस लैपटॉप में भी ब्लूटूथ, वाई-फाई और RJ45 Lan पोर्ट दिए गए हैं, इसके अलावा इसका साउंड सिस्टम भी बढ़िया है, यूज़र्स को इसमें स्टीरियो स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटम्स का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही साथ इसमें वेबकैम की सुविधा भी उपलब्ध है। सैमसंग का यह लैपटॉप One UI Book version 6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

बात करें इसकी कीमत की तो, भारत में इस लैपटॉप की कीमत 74,990 रुपये से शुरू की गई है। इसे सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। सैमसंग ने इस लैपटॉप को ग्रे और सिल्वर कलर में पेश किया है। इस लैपटॉप पर कंपनी स्टूडेंट्स को लॉन्च ऑफर के रूप में 5000 रुपये का कैशबैक, और 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है।

Back to top button