उरई स्टेशन पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन
उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा आज दिनांक 11.12.2023 को उरई रेलवे स्टेशन पर संरक्षा संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें 35 से अधिक रेल कर्मचारियों ने भाग लिया सेमिनार के दौरान कोहरे के समय वरती जाने वाली सावधानियों तथा सर्तकता पूर्वक गाडी संचालन के सम्बंध में उपस्थित कर्मचारियों को विस्तार पूर्वक बताया गया। इसके अलावा सेमिनार के दौरान कर्मचारियों को शंटिग तथा लोड स्टेबलिंग के अलावा इंजीनियरिंग ब्लाक तथा केटेल रन ओवर होने के उपरांत बरती जाने वाली सावधानियों के बारे मैं भी विस्तार पूर्वक बताया गया।
संरक्षा सलाहकार श्री एस.वी.सिंह एवं सहायक बिजली इंजिनीयर/टीआरडी श्री हिमांशु तेगवानी, स्टेशन प्रबंधक श्री एस.के.खरे, यातायात निरीक्षक/ब्रांच लाईन तथा श्री एसएस यादव द्वारा मानव रहित समपार फाटक तथा मानव सहित रेल फाटक सञ्चालन, ओएचई अनुरक्षण, शंटिंग के दौरान, सर्दी तथा कोहरे के दौरान, अनुरक्षण के दौरान ट्रैक सुरक्षा सम्बंधित सावधानियों पर व्याख्यान दिया गया।