साध्वी उमा भारती बोलीं- ओवैसी जिन्ना नहीं, जिन्न बनकर रह जाएंगे; पूर्व CM ने कहा- कमलनाथ को राम मंदिर पर बोलने का कोई अधिकार नहीं
साध्वी उमा भारती बोलीं- ओवैसी जिन्ना नहीं, जिन्न बनकर रह जाएंगे; पूर्व CM ने कहा- कमलनाथ को राम मंदिर पर बोलने का कोई अधिकार नहीं
भोपाल। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। समारोह में शामिल होने भाजपा की फायर ब्रांड नेता और अयोध्या आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाली उमा भारती भी जाएंगी। अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के वक्त उमा भारती भी वहां मौजूद थीं। उनका सिर मुंडा हुआ था। वह ढांचा गिराने की गवाह रहीं।
उमा भारती ने अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 का पूरा घटनाक्रम और सिर मुंडवाने की कहानी बताई। उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कांग्रेस, सपा समेत अन्य दलों द्वारा इसे बीजेपी का इवेंट बताने पर बेबाकी से जवाब दिया। उमा ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन के बारे में कहा- ओवैसी सोच रहे हैं कि वह जिन्ना बन जाएंगे, लेकिन वह जिन्न बनकर रह जाएंगे।
मप्र के पूर्व सीएम कमलनाथ के एक बयान यह कि राम भाजपा का पटटा नहीं है कि सवाल पर उमा ने जवाब देते हुए कहा है कि उन्हें ऐसा कहने की जरूरत नहीं है। उनकी सबसे बड़ी दिक्कत है कि उन्होंने कोर्ट में एफिडेविट में कह दिया कि राम हैं ही नहीं। वह अपनी बात का पहले जवाब दे दें। हमारा पट्टा हो या ना हो, लेकिन उन्हें तो राम का नाम लेने का अधिकार भी नहीं है।