इजराइल-हमास जंग में नागरिकों की मौत से दुखी – पीएम मोदी
ग्लोबल साउथ समिट में बोले प्रधानमंत्री
नई दिल्ली। इजराइल-हमास जंग के बीच भारत में वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ के दूसरे समिट का वर्चुअल आयोजन हो रहा है। इस दौरान सदस्य देशों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- दुनिया के नक्शे में ग्लोबल साउथ हमेशा से था, लेकिन उसे आवाज अब मिल पाई है। ये सब साथ मिलकर काम करने से हो पा रहा है। हम भले ही 100 से ज्यादा देश हैं, लेकिन हमारी प्राथमिकताएं एक जैसी हैं।
पीएम मोदी ने कहा- वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ 21वीं सदी की बदलती दुनिया को दिखाने वाला सबसे अनोखा मंच है। समिट के शुरुआती सेशन में मोदी ने कहा- वेस्ट एशिया में हो रही घटनाओं से नई चुनौतियां पैदा हो रही हैं। पीएम बोले- भारत ने पहले भी 7 अक्टूबर को हुए आतंकी हमले की निंदा की थी। हमने हमेशा बातचीत और कूटनीति से मामले सुलझाने पर जो दिया है। हम इजराइल-हमास की लड़ाई में नागरिकों की मौत होने की भी निंदा करते हैं।
दुनिया की भलाई के लिए ग्लोबल साउथ देशों का साथ काम करना जरूरी
प्रधानमंत्री ने ‘5सीÓ यानी कंसल्टेशन, कम्यूनिकेशन, को-ऑपरेशन, क्रिएटिविटी और कैपेसिटी बिल्डिंग पर जोर दिया। पीएम मोदी ने आगे कहा- फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महामूद अब्बास से बात करने के बाद हमने फिलिस्तीनियों के लिए मानवीय सहायता भेजी। इस समय दुनिया की भलाई के लिए ग्लोबल साउथ के देशों को मिलकर काम करने की जरूरत है।
मोदी ने कहा- हमने जनवरी में पहले वॉइस ऑफ ग्लोबल साउथ का आयोजन किया था। जी20 समिट पर बात करते हुए प्रधानमंत्री बोले- भारत के अलग-अलग राज्यों में हुई जी20 की करीब 200 बैठकों में ग्लोबल साउथ के मुद्दों को प्राथमिकता दी गई।