रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पलटा T20 क्रिकेट का इतिहास, पहली बार एक पारी में हुआ ऐसा अनोखा कारनामा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पलटा T20 क्रिकेट का इतिहास, पहली बार एक पारी में हुआ ऐसा अनोखा कारनामा

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार को आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेला गया। आरसीबी की पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो अब तक किसी टी 20 पारी में नहीं हुआ था आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद उसे मुंबई इंडियंस के हाथों 7 विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी।

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार को आईपीएल 2024 का 25वां मैच वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेला गया यह मुकाबला हाई स्‍कोर‍िंग था, जिसमें मेजबान टीम ने एकतरफा अंदाज में 27 गेंदें शेष रहते सात विकेट से जीत दर्ज की. मैच भले ही मुंबई इंडियंस के नाम रहा हो, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टी20 क्रिकेट का एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि फाफ डू प्‍लेसी के नेतृत्‍व वाली आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए।

T20 क्रिकेट में अनोखा कारनामा

आरसीबी की तरफ से कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी (61), रजत पाटीदार (50) और दिनेश कार्तिक (53*) ने शानदार पारियां खेली। मगर इसी पारी में ग्‍लेन मैक्‍सवेल, महिपाल लोमरोर और विजयकुमार विशाक खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। टी20 क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ जब तीन बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक जमाए और तीन बल्लेबाज़ बिना खाता खोले आउट हुए।

इसी प्रकार आरसीबी की पारी टी20 प्रारूप में पहली बार बनी, जहां तीन खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़े और एक गेंदबाज ने पांच विकेट चटकाए। डू प्‍लेसी, कार्तिक और पाटीदार ने अर्धशतक जड़े जबकि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट चटकाए।

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले में कुल पांच बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक जमाए। मुंबई की तरफ से ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़े। यह आईपीएल में पांचवां मौका रहा जब पूरे मैच में कुल पांच बैटर्स ने अर्धशतक जमाए।

Back to top button