सेमीफाइनल मैच में रोटरी क्लब चम्बल की शानदार जीत, चम्बल टीम पहुँची टूर्नामेंट के फाइनल में

संग्राम परमार बने मैन ऑफ द मैच
रोटरी इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल फाइनल मैच रोटरी क्लब चम्बल और रोटरी क्लब ग्वालियर इम्पीरियल के बीच आज ग्वालियर के प्रगति विद्या पीठ में खेला गया, टॉस जीतकर रोटरी क्लब चम्बल ने फील्डिंग करने का फैसला लिया, रोटरी क्लब ग्वालियर इम्पीरियल ने पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 110 रन बनाए, रोटरी क्लब चम्बल ने 111 रन का टारगेट मात्रा 6.1 ओवर में सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया, रोटरी क्लब चम्बल की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए संग्राम ने नाबाद 47 रन की आतिशी पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने, संग्राम परमार की शानदार आतिशी पारी में 5 छक्के शामिल थे, रोटरी क्लब चम्बल की ओर से निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनिंग बल्लेवाजी करते हुए राजकुमार यादव ने एक मजबूत शुरुआत दी और 33 रन बनाकर आउट हुए, रोहित बंसल ने 2 बोल पर 2 छक्के मारकर लक्ष्य को हासिल किया और नाबाद रहे । रोटरी क्लब चम्बल की ओर से बोलिंग करते है हुए मयंक सेठी, राहुल जैन, विजय श्रीवास्तव ने 2,2 विकेट लिए औऱ रोहित बंसल ने 1 विकेट लिया ।