मोबाइल लूटने वाले लुटेरे पकड़े
ग्वालियर। इंदरगंज थाना क्षेत्र के शिंदे की छावनी पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लुटेरों को गिरफ्तार कर उनसे लूटा गया मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद कर ली है। पुलिस पकड़े गये लुटेरों से पूछताछ कर रही है। सीएसपी इंदरगंज अशोक जादौन ने बताया कि 26 नवम्बर को शिंदे की छावनी पर बैंक ऑफ इंडिया के पास शुभम माहौर के साथ हुई मोबाइल लूट की वारदात का आरोपी लुटेरे को पुलिस ने ईदगाह कम्पू के पास से पकड़ा है। इंचार्ज थाना प्रभारी इंदरगंज शिवम राजावत ने बताया कि उन्हें जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि शिंदे की छावनी पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बाइक सवार लुटेरे ईदगाह कम्पू के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम जब मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची तो पुलिस को मुखबिर के बताये हुलिया का एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गये संदिग्ध से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को शब्द प्रताप आश्रम बहोड़ापुर का रहने वाला बताया। पुलिस ने जब संदेही लुटेरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन जब पुलिस ने अपनी स्टाइल में पूछताछ की तो संदिग्ध लुटेरे ने अपने पड़ौस में रहने वाले दोस्त के साथ मिलकर लूट की वारदात करना कबूल कर लिया। पुलिस ने लुटेरे की निशानदेही पर मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली। उल्लेखनीय है कि 26 नवम्बर को शिंदे की छावनी पर शुभम माहौर का मोबाइल लुटेरों ने उस समय छीन लिया था जब वह शिंदे की छावनी से निकल रहा था। पुलिस पकड़े गये लुटेरे से पूछताछ कर रही है।