भरपूर फीचर्स अब किफायती दाम में, Skoda Kodiaq की कीमत में लाखों कटौती

भरपूर फीचर्स अब किफायती दाम में, Skoda Kodiaq की कीमत में लाखों कटौती

चेक रिपब्लिक की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Skoda Kodiaq की कीमत में कटौती हुई, स्कोडा ऑटो इंडिया ने अचानक अपनी पॉपुलर कोडियाक एसयूवी के वेरिएंट लाइन-अप में भी बदलाव किया है। पहले यह तीन ट्रिम्स – स्टाइल, स्पोर्टलाइन और L&K में आती थी, लेकिन अब SUV को केवल टॉप-स्पेक L&K वर्जन में बेचा जाएगा और इसी की कीमत को कम किया गया है। नई कीमत को कंपनी ने अपने ऑनलाइन पोर्टल पर भी अपडेट कर दिया है।

कार निर्माता कंपनी ने स्कोडा कोडियाक के वेरिएंट की कीमत में कटौती के पीछे की वजह नहीं बताई है। लेकिन अब इस कार के चाहने वालों के पास सुनहरा मौका है कि वो इस वक्त इस ऑफर का लाभ उठाएं। स्कोडा कोडियाक ने लोगों को टॉप-नॉच क्वालिटी से हमेशा इंप्रेस किया है, इस एसयूवी का केबिन भी शानदार है, वहीं कार की सेकंड लाइन भी काफी आरामदायक है, वहीं इस एसयूवी में तीसरी लाइन भी दी हुई है, जिसमें बच्चे या कोई बड़ा भी आसानी से बैठ सकता है।

अब स्कोडा के इस मॉडल में 2.0-लीटर का TSI पेट्रोल इंजन लगा है, जिससे 188bhp और 320Nm का टॉर्क मिलता है. स्कोडा कोडियाक L&K में 7-स्पीड DSG ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का सिंगल-स्पेक ऑप्शन मौजूद है, जो कि चारों पहियों में पावर जनरेट करता है, स्कोडा कोडियाक का ये मॉडल इंडियन मार्केट में मौजूद है। वहीं स्कोडा ने अपने न्यू जेनेरेशन मॉडल की पेशकश भी ग्लोबल मार्केट में कर दी है, साल 2025 में स्कोडा कोडियाक का न्यू जेनेरेशन मॉडल भारत में आ सकता है।

स्कोडा ने कोडियाक के L&K वेरिएंट को रिवाइस करने के साथ ही उसकी कीमत में पूरे 2 लाख रुपये कम किए हैं। पहले एक्स-शोरूम प्राइस 41.99 लाख रुपये थी, कीमत में कटौती के बाद स्कोडा कोडियाक की एक्स-शोरूम प्राइस 39.99 लाख रुपये हो गई है। प्राइस के घटने के बावजूद लग्जीरियस एसयूवी के फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Back to top button