राजस्व अधिकारी इलेक्शन मोड में आये – जिला निर्वाचन अधिकारी
राजस्व अधिकारी इलेक्शन मोड में आये - जिला निर्वाचन अधिकारी

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की आचार संहिता कभी भी लग सकती है। इसलिये राजस्व अधिकारी अपने कार्य के साथ-साथ चुनाव कार्य को विशेष महत्व दें। मेरी प्राथमिकता है कि लोकसभा निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न हो, इसके लिये राजस्व अधिकारी इलेक्शन मोड में आये। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में संबंधित एआरओ को दिये। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री स्वरूप दीक्षित, सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद, जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि समस्त एआरओ, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक करें, बैठक करते समय यह सुनिश्चित करें कि संबंधित बैठक का बैनर जरूर लगा होना चाहिये, जिसके फोटो खींचकर पीसीआई की साइड पर लगाये जाना है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि समस्त सहायक रिटर्निग ऑफीसर अपने-अपने क्षेत्रों में आचार संहिता लगने के उपरांत संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाही करें।
कहीं भी पेम्पलेट, पोस्टर, फोल्डर या वॉल पेटिंग दिखना नहीं चाहिये, उन्होंने जहां तक भी कहा कि शिलापट्टिकायें जहां भी लगी हों, उनको ढ़क दिया जाये। उन्होंने कहा कि धारा 107,16 के लंबित प्रकरणों को देख लें, जिसमें पुलिस की राय लेकर ही कार्य करें। उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों के सेक्टरों अधिकारियों की बैठक लें, वल्नरेवल क्षेत्रों की सूची भी दो दिवस में चिन्हित कर लें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सहायक रिटर्निग अधिकारी अधीनस्थ कर्मचारियों की बैठक के दौरान इस प्रकार का प्रमाण-पत्र अवश्य प्राप्त कर लें कि हमारे क्षेत्र में पीडब्लयूडी, 85 वर्ष से अधिक, महिला मतदाता, मतदाता सूची में से वंचित नहीं है।
स्वीप की गतिविधियां संचालित करायें एवं फोटो अपलोड करें
कलेक्टर ने स्वीप के नोडल जिला सीईओ डॉ. इच्छित गढ़पाले को निर्देश दिये कि सभी अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्र में स्वीप की गतिविधियां प्रारंभ करायें, गतिविधियां लोक भाषा पर हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने जहां तक भी कहा कि जिला मुख्यालय पर एक, दो बड़ी गतिविधियां जैसे कलश यात्रा, महिला रैली निकलवायें, उनके फोटोग्राफ्स चुनाव आयोग की बेवसाइट भी अपलोड करायें। संबंधित एआरओ स्वीप की गतिविधियों में भी हिस्सेदारी करें।
ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर भी संबंधित राजस्व अधिकारी कार्रवाही करें
कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को लेकर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के तहत कार्रवाही करें, जिसमें यह भी देखे कि ट्रेक्टरों पर लगे हुये सांउड उतरवायें और मामला दर्ज करें।