सेना के रिटायर्ड अधिकारी ने जमीन बेचने के नाम पर की 63 लाख की धोखाधड़ी

भोपाल। राजधानी की कोलार थाना पुलिस ने पूर्व सेना अधिकारी सहित उनकी पत्नि और बेटे के खिलाफ जमीन बेचने के नाम पर 63 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला कायम किया है। आरोपी आरके सिंह सेना से रिटायर्ड अधिकारी हैं। मामले की शिकायत राजधानी निवासी एक बिल्डर ने की थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में रहने वाल फरियादी कपिल कुमार पिता मनोहर लाल (42) ने बताया कि वह पेशे से बिल्डर हैं, और जीवी इन्फ्राटेक नामक कंपनी संचालित करते हैं। वहीं आरके सिंह सेना से रिटायर्ड अधिकारी हैं, आर के सिंह वर्तमान में अपने परिवार के साथ के यूपी के अलीगढ़ जिले में रहते हैं। अपनी नौकरी के दौरान वह पहले भोपाल में पदस्थ थे, और कोलार इलाके में विराशा हाइट्स के पास बावड़िया कला में उनकी पत्नी के नाम पर 10 हजार 450 वर्गफीट जमीन थी। अप्रैल 2012 में आरके सिंह ने इस जमीन को बेचने का सौदा एक करोड़ चार लाख रुपये में बिल्डर कपिल कुमार से किया था। फरियादी ने पुलिस को अपनी शिकायत में आगे बताया की सोदेबाजी के दौरान हुए एग्रीमेंट के मुताबिक उसने अप्रैल 2012 में 21 लाख रुपये कैश और चैक के जरिये एंडवास दे दिए थे। बाकि की रकम कपिल को तीन महीने में आरके सिंह, माया और उनके बेटे के एकांउट में भेजनी थी। लेकिन आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सके। इसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से जमीन के इस सौदे को लेकर नया साल 2014 में नया अनुबंध हुआ था। नया एग्रीमेंट तैयार होने पर फरियादी ने के करीब 42 लाख रुपये और दे दिए जिसके बाद 63 लाख की रकम बेचने वालो तक पहुंच गई थी। लेकिन नये एग्रीमेंट में तय समय पर बिल्डर एक बाकी की रकम अदा नहीं कर सके। जिससे दोनो के बीच का एग्रीमेंअ रद्द हो गया। अनुबंध कैसिंल हो जाने पर पूर्व सेना अधिकारी ने उनकी रकम वापस नहीं लौटाई। इतना ही नहीं आरोपियों ने इस जमीन का सौदा साल जुलाई 2021 में किरण श्रीवास्तव से एक करोड़ 20 लाख रुपए कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर बिल्डर ने पुलिस में शिकायत कर दी। लंबी चली जांच के बाद पुलिस ने पूर्व सेना अधिकारी आरके सिंह उनकी पत्नि माया सिंह और बेटे वरुण कुमार सिंह के खिलाफ प्रकरण कर लिया है। 

Back to top button