समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन 1 मार्च तक किया जाएगा
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसानों का पंजीयन 1 मार्च तक किया जाएगा
रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन करने के लिए किसानो की सुविधा हेतु पंजीयन और उपार्जन की प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है। किसान पंजीयन की व्यरवस्था को सहज एवं सुगम बनाया गया है। किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे पंजीयन कर सकते है। किसानो को पंजीयन केन्द्रों में लाइन लगाकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी।
किसान अपना निःशुल्क पंजीयन ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केंद्र पर, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्र पर, तहसील कार्यालयो मे स्थापित सुविधा केंद्र पर, सहकारी समितियो एवं सहकारी विपणन संस्थाओ व्दारा संचालित पंजीयन केंद्र पर तथा एमपी किसान एप पर अपना पंजीयन करा सकते है।
इसी तरह सशुल्क के साथ किसान अपना पंजीयन एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क पर, लोक सेवा केंद्र पर, निजी व्यक्तियो द्वारा संचालित साइबर कैफे के माध्यपम से अपना पंजीयन करा सकते है। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन का कार्य शासन के निर्देशानुसार 5 फरवरी से 01 मार्च 2024 तक की अवधि में किया जायेगा।