झाँसी मंडल के धोलपुर – हेतमपुर रेलखंड के मध्य अतिवृष्टि के कारण रेल यातायात प्रभावित होने के सम्बन्ध में

झाँसी मंडल के धोलपुर – हेतमपुर रेलखंड के मध्य अतिवृष्टि के कारण रेल यातायात प्रभावित होने के सम्बन्ध में

रेल प्रशाशन द्वारा सूचित किया जाता है की झाँसी मंडल के धोलपुर – हेतमपुर रेलखंड के मध्य अतिवृष्टि के कारण किलीमीटर संख्या 1288-28 पर रेन कट (बारिश के कारण गट्टी बह जाने से) होने जाने के कारण निम्लिखित गाड़ियाँ निम्नानुसार प्रभावित हुई है .
• गाडी सं 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई –आगरा एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ तिथि 10.09.23 ग्वालियर स्टेशन पर शोर्ट तेर्मिनेट की गयी है |
• गाडी सं 11808 आगरा – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ तिथि 10.09.23 ग्वालियर स्टेशन से शोर्ट ओरिजनेट की गयी है | अतः यह गाडी आगरा –ग्वालियर के मध्य रद्द रहेगी |
• गाडी संख्या 14212 नई दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ तिथि 10.09.23 रद्द की गयी है |
• गाडी संख्या 12192 जबलपुर – निजामुद्दीन एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करते हुए ग्वालियर-इटावा-गाज़ियाबाद-निजामुद्दीन होकर सचालित की जा रही है |
• गाडी संख्या 12617 एर्नाकुलम – निजामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन करते हुए ग्वालियर-इटावा-गाज़ियाबाद-निजामुद्दीन होकर सचालित की जा रही है |
• गाडी संख्या 12781 मैसूर – निजामुद्दीन का मार्ग परिवर्तन करते हुए बीना-कोटा-मथुरा होकर सचालित की जा रही है |
• गाडी संख्या 18237 बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करते हुए बीना-कोटा-मथुरा होकर सचालित की जा रही है |
• गाडी संख्या 12807 विशाखापत्तनम -अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करते हुए बीना-कोटा-मथुरा होकर सचालित की जा रही है
• गाडी संख्या 12641 कन्याकुमारी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करते हुए बीना-कोटा-मथुरा होकर सचालित की जा रही है
• गाडी संख्या 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करते हुए कोटा-मथुरा होकर सचालित की जा रही है |
• गाडी संख्या 14211 ग्वालियर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस यात्रा आरम्भ तिथि 10.09.23 रद्द की गयी है |

बुलेटिन- 3

• गाडी संख्या 12192 जबलपुर – निजामुद्दीन एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया था, जिसको अब नियमित रूट से संचालित किया जा रहा है |
• गाडी संख्या 12617 एर्नाकुलम – निजामुद्दीन एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया था, जिसको अब नियमित रूट से संचालित किया जा रहा है |
• गाडी संख्या 12137 छत्रपति शिवाजी ट.-फिरोजपुर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया था, जिसको अब नियमित रूट से संचालित किया जा रहा है |
• गाडी संख्या 11077 पुणे –जम्मूतवी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया था, जिसको अब नियमित रूट से संचालित किया जा रहा है |
• गाडी संख्या 11808 आगरा –वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसीएक्सप्रेस यात्रा आरम्भ तिथि 10.09.23 का सञ्चालन पूर्णतः रद्द किया किया जा रहा है |
(रेल प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मानसून रैक का सञ्चालन किया गया, मरम्मत / अनुरक्षण आदि कार्य त्वरित रूप से संपादित करते हुए, समय 10:50 से गाड़ियों का सञ्चालन धीमे गति से प्रारम्भ कर दिया गया है )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button