राजस्थान मिशन- 2030, 13 सितम्बर को आयोजित होगा परिवहन विभाग का संवाद कार्यक्रम
राजस्थान मिशन- 2030, 13 सितम्बर को आयोजित होगा परिवहन विभाग का संवाद कार्यक्रम
जयपुर, 12 सितंबर। वर्ष 2030 तक राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने की मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की प्रगतिशील संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग से सम्बंधित विज़न दस्तावेज तैयार करने के लिए 13 सितम्बर को दोपहर 3.30 बजे प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, जयपुर-द्वितीय, विद्याधर नगर में राजस्थान मिशन-2030 संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, जयपुर-द्वितीय, श्री धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास की दिशा में प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं, स्वयंसेवी/स्वैच्छिक संगठनों एवं प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं एवं अपेक्षाओं को राजस्थान विजन-2030 दस्तावेज में शामिल किया जाना है। इस बैठक में परिवहन से सम्बंधित सुझाव एवं संवाद हेतु वाहन डीलर, प्रदूषण जाँच केंद्र, मोटर ड्राइविंग स्कूल, फिटनेस सेंटर, बस ऑपरेटर यूनियन, सिटी बस ऑपरेटर यूनियन, टाटा मैजिक ऑपरेटर यूनियन, ऑटो रिक्शा यूनियन, पेट्रोलियम एसोसिएशन एवं ऑटोमोबाइल एसोसिएशन को आमंत्रित किया गया है।