राजस्थान के मुख्यमंत्री 27 फरवरी को मुरैना आयेंगे; कलेक्टर ने सौंपे अधिकारियों को दायित्व
राजस्थान के मुख्यमंत्री 27 फरवरी को मुरैना आयेंगे; कलेक्टर ने सौंपे अधिकारियों को दायित्व

राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा 27 फरवरी को हैलीकॉप्टर से मुरैना आयेंगे। इस संबंध में कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने भ्रमण कार्यक्रम, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। जिनमें पुलिस अधीक्षक को भ्रमण क्षेत्र के रूट, कानून व्यवस्था, यातायात, हेलीपेड, पार्किग स्थल, अपर कलेक्टर को प्रोटोकॉल, नगर निगम कमिश्नर को साफ-सफाई, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थायें सौंपी गई है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को संपूर्ण वाहन व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री पीडब्लयूडी को रूट मरम्मत, सर्किट हाउस की व्यवस्था, विद्युत मंडल को निर्वाध विद्युत सप्लाई, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को पेयजल व्यवस्था सौंपी गई है। स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक एम्बलूंस, डॉक्टरों की टीम एवं डॉक्टरों की व्यवस्था सौंपी है।
जनसम्पर्क विभाग को संपूर्ण कार्यक्रम का कव्हरेज, जिला आवकारी अधिकारी को क्रू संबंधी व्यवस्थायें, उद्यानिकी को पुष्प, बुके माला की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा सेक्टर अधिकारियों को करह धाम, 5वीं बटालियन, सर्किट हाउस, करह आश्रम, समर हाउस, टाउनहाल की जिम्मेदारी सौंपी है।