मप्र में लगातार तीसरे दिन बारिश का दौर रहा जारी ,अब 29-30 को फिर एक्टिव होगा सिस्टम

मौसम में लगातार बदलाव से किसानों के चेहरे खिले, समय पर गिरा पानी
भोपाल। इन दिनों मानसून मप्र पर मेहरबान है। बता दें कि मध्यप्रदेश में लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हुई । मौसम विभाग ने भोपाल समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अप डाउन होगा तापमान –
जानकारों का कहना है कि दिन के तापमान में गिरावट जारी रहेगी। हालांकि, रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है। दिसंबर के पहले सप्ताह में भी प्रदेश में बारिश होगी। इसकी वजह- 29-30 नवंबर को फिर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस का एक्टिव होना है।
स्‍कूलों के समय में बदलाव संभव –
भोपाल में नर्सरी से पांचवीं तक के स्कूल सुबह 9 बजे से पहले नहीं लगेंगे। कलेक्टर आशीष सिंह ने ठंड को देखते हुए यह आदेश मंगलवार को जारी किए हैं।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), चक्रवात और ट्रफ लाइन गुजरने से स्ट्राॅन्ग सिस्टम एक्टिव हुआ है। इसकी वजह से मध्यप्रदेश में आंधी, बारिश और ओले गिर रहे हैं।
सोमवार को छिंदवाड़ा प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहां एक ही दिन में 9.4 डिग्री की गिरावट के साथ तापमान 17.2 डिग्री पर आ गया। इससे दिन-रात के तापमान में 2 डिग्री से भी कम का अंतर रहा। प्रदेश के 32 से ज्यादा जिलों में दिन में तेज ठंड रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button