महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा रेल कर्मचारियों सम्मानित
दिनांक 11.10.2023 को सितम्बर माह के लिए महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, श्री सतीश कुमार द्वारा संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 12 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर झाँसी मंडल के श्री राजेन्द्र कुमार, ट्रैक मेन्टेनर /मुरैना/झांसी मण्डल को सितम्बर के लिए माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का पुरस्कार दिया गया । श्री राजेन्द्र कुमार ने मानसून गश्त के दौरान समय लगभग 6.15 बजे देखा गया कि किमी 1288/34-36 पर हेतमपुर-धौलपुर डाउन खण्ड में अत्यधिक वर्षा के कारण सेस कट गयी है जिससे ट्रैक असुरक्षित हो गया। इन्होंने ट्रेन सं0 12627 कर्नाटक एक्सप्रेस को रोका व पीडब्ल्यूआई को सूचना दी । इस प्रकार त्वरित कार्यवाही करके एक संभावित दुर्घटना को रोका गया। इसी क्रम में आज दिनांक : 13.10.23 को श्री राजेंद्र कुमार के निज निवास पर उनके परिवारजनों की उपस्थिति में उन्हें पुनः महाप्रबंधक द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया |