रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि पोर्टेज शुल्क(कुली चार्जेस) में परिवर्तन किया
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि पोर्टेज शुल्क(कुली चार्जेस) में परिवर्तन किया गया है । अब 37/40 किलोग्राम तक हाथ से ले जाने वाले या सिर पर ले जाने वाले भार का शुल्क रू 50 होगा। यदि इसी भार को फुट ओवर ब्रिज (FOB)से ले जाने पर रु 70/- देने होंगे। वेटिंग चार्ज पहले 30 मिनट नि:शुल्क रहेंगे यदि 30 मिनट से ज्यादा होने पर 50 रुपए वेटिंग चार्ज देय होगा।यदि दो पोर्टर 2 पहिया या चार पहिया से 160 किलोग्राम तक का भार ढोने पर ग्राउंड लेवल पर 110 रुपए और FOB के उपयोग पर 140 रुपए लगेंगे।यदि दो पोर्टर बीमार या दिव्यांग व्यक्ति को व्हील चेयर या स्ट्रेचर द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान तक ग्राउंड लेवल पर ले जाने पर रु 110 और FOB से ले जाने पर रु 140 देय होंगे। यदि व्हील चेयर या स्ट्रेचर के लिए चार पोर्टर के इस्तेमाल पर ग्राउंड लेवल पर रू 220 और FOB के इस्तेमाल पर रु 270 देय होंगे।
उपरोक्त भाड़ा मंडल के उन सभी स्टेशनों पर प्रभावी होगा जहां कुली या पोर्टर तैनात है। ये स्टेशन है – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, मुरैना, बांदा, चित्रकूट धाम कर्वी, ललितपुर, बबीना, महोबा, उरई, खजुराहो, दतिया,डबरा, मऊरानीपुर, हरपालपुर आदि।