लोकसभा चुनाव में राहुल प्रियंका कर रहे बेरोजगार युवाओं पर फोकस, एक्स पर पोस्ट कर मांगा हिसाब

लोकसभा चुनाव में राहुल प्रियंका कर रहे बेरोजगार युवाओं पर फोकस, एक्स पर पोस्ट कर मांगा हिसाब

आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘युवाओं’ पर खास फोकस किया है बीते कई दिनों से राहुल और प्रियंका, युवाओं की समस्या के साथ उसके निदान को लेकर काम कर रहे हैं।

प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर लिखा, भारत के कुल वर्कफोर्स में जितने बेरोजगार हैं, उनमें 83 फीसदी युवा हैं। कांग्रेस पार्टी के पास युवाओं को रोजगार देने की ठोस योजना है। हम ‘पहली नौकरी पक्की’ से फ्रेशर्स को स्किल्ड वर्क फोर्स बनाएंगे। नए रोजगारों का सृजन करना होगा। हमारी ‘युवा रोशनी’ की गारंटी, स्टार्ट-अप्स के लिए 5000 करोड़ रुपये की मदद लेकर आ रही है।

मेरे विकास का हिसाब दो

प्रियंका गांधी ने गुरुवार को ‘एक्स’ पर लिखा, मेरे विकास का हिसाब दो। देश के कुल बेरोजगारों में 83 फीसदी युवा क्यों हैं? हर साल दो करोड़ नौकरियां कहां हैं? देश में 30 लाख सरकारी पद खाली क्यों हैं? हर परीक्षा का पेपर लीक क्यों होता है? प्रियंका गांधी ने 27 मार्च को अपनी एक अन्य पोस्ट में लिखा, भारत के कुल वर्कफोर्स में जितने बेरोजगार हैं, उनमें 83 फीसदी युवा हैं।

इसके अलवा प्रियंका ने रोजगार देने की ठोस योजना, युवाओं के समक्ष रखी। उन्होंने लिखा, खाली पड़े 30 लाख सरकारी पद तत्काल भरे जाएंगे। हर ग्रेजुएट/डिप्लोमाधारक को एक लाख रुपये सालाना की अप्रेंटिसशिप मिलेगी। पेपर लीक के खिलाफ नया सख्त कानून लाया जायेगा GIG वकर्स को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देंगे। स्टार्ट-अप के लिए 5000 करोड़ रुपये का राष्ट्रीय फंड बनाएंगे कांग्रेस सरकार रोजगार क्रांति के जरिये देश के युवाओं का हाथ मजबूत करेगी। युवा ही देश का भविष्य हैं। वे मजबूत होंगे तो देश मजबूत होगा।

Back to top button