झाँसी मंडल हेतु बजट 2024-25 में प्रावधान

झाँसी मंडल हेतु बजट 2024-25 में प्रावधान

भारत सरकार के द्वारा स्वीकृत बजट 2024-25 मे झांसी मंडल उत्तर मध्य रेलवे को विभिन्न परियोजनाओ के लिए कुल 2202.46 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है जो पिछले वर्ष के बजट 2045.09 करोड़ से 7.69% अधिक है। जिसमे मुख्यतः नई लाइनो के निर्माण हेतु 0.03 करोड़, आमान परिवर्तन के लिए 263.00 करोड़, दोहरीकरण के लिए 992.96 करोड़, यातायात सुविधाओ के लिए 100.7 करोड़, सड़क संरक्षा कार्यों के लिए 91.36 करोड़, रेलपथ के नवीनीकरण हेतु 210.08 करोड़, पुल संबंधी कार्यों के लिए 74.75 करोड़, सिगनलिग कार्यों के लिए 12.00 करोड़, बिजली संबंधी कार्यों के लिए 90.39 करोड़, कारखानो हेतु 8.00 करोड़, कर्मचारी कल्याण के कार्यों के लिए 3 करोड़, उपभोक्ता सुविधाओ के लिए 344.19 करोड़ प्राप्त हुए है।

रेलवे स्टेशनो के साथ, गिट्टी रहित ट्रैक, त्वरित जल व्यवस्था प्रणाली की स्थापना, गुड्स शेडो मे अवसंरचना के उन्नयन एवं आधुनिकीकरण, स्टेशनो के उन्नयन हेतु उपभोक्ता सुविधाओ के अंतर्गत प्रमुख उन्नयन, रेलवे प्लेटफार्मों पर एक्स्क्लेटर, सीवेज ट्रीटमंट संयंत्र, स्टेशनो पर लिफ्टों के प्रावधान तथा दिव्यांगजन एवं अन्य यात्रियो की सुविधाओ के लिए बजट में प्रावधान है।

इसके साथ ही मंडल के अंतर्गत बन रहे ललितपुर – बिरारी (15.80 किलोमीटर ) फ्लाईओवर के साथ लाइन हेतु 225 करोड़ , देलवारा – बिरारी कॉर्ड लाइन(5.2 किलोमीटर ) हेतु 40 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है । झांसी- मानिकपुर और भीमसेन – खैरार हेतु 950 करोड़ का आवंटन किया गया है। ग्वालियर श्योपुर कलां आमान परिवर्तन कोटा तक विस्तारीकरण सहित के लिए बजट में रू 500 करोड़ आवंटित किए गए है। मथुरा – झाँसी तीसरी लाइन के लिए 365.58 करोड़, झाँसी – बीना तीसरी लाइन ले लिए 102 करोड़ का आवंटन हुआ है।

बजट 2024-25 में झाँसी मंडल को प्राप्त बजट के बारे में मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि बजट में झाँसी मंडल के विकास कार्यों में और तेजी आएगी। मंडल के अवसरंचना कार्यों दोहरीकरण, स्टेशन विकास, आर ओ बी / आर यू बी के कार्य भी तेज गति से होंगे।

Back to top button