सामाजिक न्याय और निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा कई स्कूलों में मद्य निषेध सप्ताह मनाया गया
सामाजिक न्याय और निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा कई स्कूलों में मद्य निषेध सप्ताह मनाया गया
मद्य निषेध सप्ताह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के अंतर्गत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 , शासकीय उच्चतर माध्यमिक मॉडल स्कूल, व सर्वोदय हाईस्कूल विद्यालय में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में हजारों बच्चों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता, चार्ट पर ड्रॉइंग द्वारा व निबन्ध प्रतियोगिता द्वारा नशे के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। कई छात्र छात्राओं ने पुरस्कार भी जीते।
सभी विद्यालयों में बच्चों के साथ साथ अध्यापकों को भी समाजसेवी दीपक भोला ने शपथ दिलवाई ।
शपथ के अंतर्गत सभी ने एक स्वर में कहा कि आज हम एकजुट होकर प्रतिज्ञा लेते हैं, कि न केवल हमारे समुदाय, परिवार, दोस्त बल्कि खुद को नशामुक्त बनाएंगे । परिवर्तन भीतर से शुरू होता है, इसलिए आओ मिलकर अपने मध्यप्रदेश को नशामुक्त बनाने का संकल्प लें ।
मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूं कि मैं अपने प्रदेश को नशामुक्त बनाने लिए हर संभव प्रयास करूंगा/करूंगी।
नशे से होने वाले शारीरिक दुष्प्रभावों के साथ साथ पारिवारिक वातावरण में होने वाले विघटनकारी परिवर्तनों के बारे में सभी को उदाहरणों के द्वारा समाजसेवी दीपक भोला ने विस्तार से जानकारी दी। सर्वोदय हाईस्कूल विद्यालय के बच्चों ने मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत एक रैली भी निकाली।
सामाजिक न्याय विभाग की तरफ से अशोक शाक्य व दिनेश कंसाना ने भी सभी को संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र छात्राओं को टी शर्ट और कैप बांटी गई।