अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम 22 जनवरी को; अक्षत वितरण कर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम कर रहा जन अभियान परिषद जौरा

अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम 22 जनवरी को; अक्षत वितरण कर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम कर रहा जन अभियान परिषद जौरा

राम मंदिर तीर्थ स्थल अयोध्या से पूजित अक्षत को जन अभियान परिषद् जौरा के परामर्शदाता, नवांकुर संस्था एवं प्रस्फुटन समितियों द्वारा घर-घर जाकर वितरित किया। यह कार्य जन अभियान परिषद जौरा के ब्लॉक समन्वयक श्री बी.डी. शर्मा के निर्देशन में किया जा रहा है। अक्षत और पत्रक का वितरण कर रहे कार्यकर्ताओं ने लोगों से राम मंदिर उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 22 जनवरी को अपने घरों पर दीप जलाकर खुशियां मनाने की अपील की।

अयोध्या धाम में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम मंदिर के उद्घाटन और प्रभु श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम के लिए जन-जन में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम में सभी की सहभागिता हो, इसके लिए जन जागरण अभियान भी चलाया जा रहा है।

जन अभियान परिषद जौरा के ब्लॉक समन्वयक श्री बी.डी. शर्मा ने बताया कि अयोध्या से पूजित अक्षत जौरा में पहुंचने के बाद उसे हर घर तक वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 500 वर्षों बाद प्रभु श्रीराम अपने भव्य घर में विराजमान होने जा रहे हैं।

श्री अलकेश राठौर ने कहा कि सभी लोग 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के मंदिर के उद्घाटन समारोह के मौके पर अधिक से अधिक दीप जलाकर खुशी मनाएं। इसके लिये नवांकुर संस्था, प्रस्फुटन समितियों, सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने प्रयोगशाला में प्रभात फेरी, कलश यात्रा भी निकाली जा रही है। पूजित अक्षत वितरण के मौके पर श्री सुभाष कुमार शर्मा, श्री अलकेश राठौर, श्री विष्णु सिंह तोमर, परामर्शदाता श्री प्रशांत शर्मा, शिवानी शर्मा, जया बागड़े, श्रीकुमर शर्मा, अंजली दुबे, श्री जितेंद्र शर्मा, अनन्या सिकरवार, आरती जादौन, श्री आदर्श शर्मा, श्री पिंटू कुशवाह, श्री संदीप कुशवाह, रजनी कुशवाह, रिंकू कुशवाह, श्री रोहित कुशवाह, श्री रिंकू प्रजापति आदि मौजूद थे।

Back to top button