प्रियंका वाड्रा का बयान यह कि सरकार आपने चुनी, अहिरावण ने छल किया, तुलसी सिलावट को लेकर कहा कि अच्छा हुआ दूसरी पार्टी में चले गए

प्रियंका वाड्रा का बयान यह कि सरकार आपने चुनी, अहिरावण ने छल किया, तुलसी सिलावट को लेकर कहा कि अच्छा हुआ दूसरी पार्टी में चले गए

भोपाल। चुनाव के समय जुबानी घमासान जोरों पर है। प्रियंका वाड्रा ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है। चुनाव प्रचार के लिए मप्र आयी प्रियंका वाड्रा ने कहा है कि भाजपा अहिरावण की तरह है । सांवेर की चुनावी सभा में प्रियंका ने कहा, ‘अहिरावण ने जिस तरह भगवान राम और लक्ष्मण जी से छल किया, उसी तरह आपके साथ भी कुछ बहरूपियों ने छल किया। उन्‍हीं बहुरूपियों ने आपकी चुनी हुई सरकार की चोरी की और उसे ‘भ्रष्टाचार लोक’ में ले गए।’

कार्यकर्ताओं को हनुमान बनाने की अपील –
प्रियंका ने कहा, ‘अगर आज आप हनुमान नहीं बनेंगे, तो यहां से जो छल शुरू हुआ, उसे कौन ठीक करेगा? इसलिए आपको हनुमान बनना पड़ेगा। कांग्रेस को वापस लाना पड़ेगा।’ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने मध्यप्रदेश सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को भी घेरा। बोलीं, ‘जब कोरोना का कहर था, आपके यहां से स्वास्थ्य मंत्री सिलावट बेंगलुरु के रिजोर्ट में आपकी सरकार की सौदेबाजी कर रहे थे। वे सरकार में मिलावट कर रहे थे। एक ऐसा नेता जिसने पैसों के लिए जनमत को बिगाड़ दिया, अच्छा हुआ दूसरी पार्टी में चले गए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button