प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों और अभिभावकों से चर्चा की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों और अभिभावकों से चर्चा की

विद्यार्थियों के परीक्षा में मार्गदर्शक एवं तनाव मुक्त रहने के लिये सोमवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वान्ह 11 बजे दिल्ली से “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से चर्चा की। यह कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 मुरैना में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक, विद्यालय के प्राचार्य श्री गुर्जवार सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
सम्पूर्ण प्रदेश की तरह मुरैना जिले में “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीधे प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों से चर्चा की।