प्रधानमंत्री श्री मोदी ने शुरू किया मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा

यह यात्रा कर्मकांड नहीं बल्‍कि अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ा जाए : मुख्यमंत्री
भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार ,16 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ किया । यह कार्यक्रम पूरी तरह वर्चुअली था जिसमें प्रदेश के मुखिया मोहन यावद भी शामिल हुए । प्रधानमंत्री श्री मोदी ने यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपथ्ति जनों को मार्गदर्शन दिया । उनका साफतौर पर कहना था कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का फायदा हर पात्र हितग्राही तक पहुंच सके यह सुनिश्वित किया जाये।खास बात यह रही कि यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश सहित अन्य चार राज्यों – राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अधिकारियों से कहा कि यह यात्रा कर्मकांड न होकर, आमजन के हित के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। कल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों को जोड़ने के लिए सभी जिलों में पूरी व्‍यवस्‍था मुकम्मिल की जाये।
यह है पूरी व्‍यवस्‍था –
यात्रा के लिए 366 रथ (वैन) मध्यप्रदेश पहुंचाने की व्यवस्था केंद्र सरकार द्वारा की गई है।इस कार्यक्रम में जिलों में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और महापौर आईइसी वैन को रवाना किया ।बता दें कियह सभी यात्राएं आगामी 26 जनवरी 2024 तक संचालित होंगी। यात्रा के अंतर्गत प्रदेश के जिलों में नवाचार भी किए जा रहे हैं। यात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किसानों को उन्नत कृषि के लिए प्रेरित करने, हर घर जल, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, जनधन योजना सहित 19 योजनाओं और शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि योजना सहित 16 योजनाओं के विषय में जनता को विशेष रूप से जानकारी देकर हितलाभ प्रदान किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button