प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला 19 फरवरी को

प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला 19 फरवरी को

शासकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान मुरैना में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन 19 फरवरी 2024 को दोपहर 1 बजे शासकीय आईटीआई मुरैना में आयोजित किया जायेगा। अप्रेन्टिसशिप मेले में 3 प्रतिष्ठान सम्मिलित होंगे। शासकीय आईटीआई मुरैना के प्राचार्य ने बताया है, कि प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला जे.बी. मंघाराम फूड इंडस्ट्रीज ग्वालियर द्वारा 100 पदों के लिये योग्यता आईटीआई उत्तीर्ण, आयु 18 से 26 वर्ष होनी चाहिये।

प्रकाश पैकेजिंग बानमौर द्वारा 10 पदों के लिये योग्यता आईटीआई उत्तीर्ण, आयु 18 से 26 वर्ष होनी चाहिये। यशस्वी एकेडमी फोर स्किल्स (टीपीए) द्वारा 60 पदों के लिये योग्यता आईटीआई उत्तीर्ण, आयु 18 से 26 वर्ष होनी चाहिये। जॉब लोकेशन मालनपुर भिण्ड रहेगा। इच्छुक उम्मीदवार 19 फरवरी को दोपहर 1 बजे साक्षात्कार के लिये शासकीय आईटीआई जरेरूआ पर उपस्थित रहें।

Back to top button