प्रज्ञा ने तोडी चुप्पी बोली मालेगांव केस में व्यस्त हूं; कांग्रेस को बताया ष्डयंत्रकारी
प्रज्ञा ने तोडी चुप्पी बोली मालेगांव केस में व्यस्त हूं; कांग्रेस को बताया ष्डयंत्रकारी
भोपाल। पूरे चुनाव भर अभियान से दूरी बनाकर चलने वाली राजधानी भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने के बाद भोपाल में अपने आवास पर मीडिया से चर्चा की। प्रज्ञा ठाकुर ने एग्जिट पोल पर कहा- एग्जिट पोल में भी बीजेपी आगे है। भारतीय जनता पार्टी सरकार बना रही है। भाजपा ने जिस प्रकार से विकास के कार्य किए हैं समाज की हर वर्ग का ध्यान रखा है तो इसके आधार पर मैं दावे से कह रही हूं कि भाजपा सरकार बना रही है।
मालेगांव केस में कांग्रेसी गड़बड़ करना चाहती है
विधानसभा चुनाव के दौरान नजर न आने के सवाल पर प्रज्ञा ठाकुर ने कहा यह चिंता हमारी भाजपा को होना चाहिए थी कि मैं कहां हूं? भाजपा को मालूम है कि मैं कहां हूं। कांग्रेस को इसलिए चिंता है क्योंकि कांग्रेस ने जबरदस्ती झूठा केस लगाकर मुझे प्रताड़ित करके 9 वर्षों तक जेल में रखा। उस केस अंतर्गत मैं लगातार 2 महीने से मुंबई में हूं। और प्रतिदिन कोर्ट अटेंड कर रही हूं। और उस कोर्ट में जो अपनी कार्रवाई हमारे द्वारा होनी है उसे नियम के अंतर्गत पूरा कर रही हूं। हमारा केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में है। इसलिए मुझे प्रतिदिन वहां रहना होता है।
प्रज्ञा ने कहा कांग्रेस के लोग इसमें भी षड्यंत्र कर रहे हैं कि मैं उनको यहां बुला लूं और वहां कोर्ट में गड़बड़ करवा दें ताकि कि ये मजे लेते रहें। ये हमेशा यह चाहते हैं कि हमने जो षड्यंत्र किया है वह सफल हो जाए। षड्यंत्रकारी कभी सफल नहीं होंगे। सत्य जो होता है वही सिद्ध होता है और वही सफल होता है।