मतदान कर्मचारी की हार्टअटैक से अचानक मौत

मतदान कर्मचारी की हार्टअटैक से अचानक मौत

भोपाल। मतदान शुरू होने से पहले एक बुरी खबर बैतूल से मिली है। बताया जा रहा है कि बैतूल के मुलताई में विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर आए मतदान कर्मी भीमराव पुत्र भोजु (55) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनकी ड्यूटी मुलताई नगर के कन्या शाला बूथ क्रमांक 123 पर लगाई गई थी। वे स्ट्रॉन्ग रूम के पास मतदान दलों के लिए सामग्री वितरण स्थल पर पहुंचे थे। यहां उनके सीने में अचानक तेज दर्ज हुआ। जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता उसके पहले ही वे संभवतया इस दुनिया काे अलविदा कह गये । साथी कर्मचारियों का कहना कि इतने प्रयासों के बाद भी अफसोस है कि उनको बचाया नहीं जा सका। बता दें कि कल सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button