मतदान दलों ने सीखीं ईवीएम से मतदान कराने की बारीकियाँ
ग्वालियर। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराना पीठासीन अधिकारी सहित सभी मतदान अधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। सुचारू रूप से मतदान प्रक्रिया संचालित करने के लिए निर्वाचन आयोग व रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किये गये अनुदेशों, निर्देशों और मतदान संबंधी विधि व प्रक्रिया मतदान दलों को विस्तारपूर्वक समझाई गईं। साथ ही ईवीएम से मतदान कराने की बारीकियां भी विस्तार से बताई गईं।
प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों को विशेष वाहनों द्वारा एमएलबी कॉलेज ले जाया गया और वहाँ पर मतदान सामग्री वितरण व संकलन की बदली व्यवस्था दिखाई गई। जिससे मतदान सामग्री प्राप्त करने व मतदान के बाद सामग्री जमा करने में उन्हें कोई दिक्कत न हो।
जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान दलों का तृतीय एवं फायनल प्रशिक्षण सोमवार से भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण 9 नवम्बर तक प्रतिदिन तीन पालियों में चलेगा। इस प्रशिक्षण के जरिए लगभग 8 हजार अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान सम्पन्न कराने की बारीकियाँ बताई जा रही हैं।
सोमवार को हुए प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों से कहा गया कि वे मतदान समाप्ति तक न केवल सजग रहें अपितु मतदान अधिकारियों को उचित मार्गदर्शन भी देते रहें। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा तृतीय एवं फायनल प्रशिक्षण में वीवीपैट सहित इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ई.व्ही.एम.) के संचालन, मतदान केन्द्र में और इसके आसपास निर्वाचन विधि लागू करने की प्रक्रिया, मतदाता द्वारा मतदान की गोपनीयता बनाये रखना, मतदान सामग्री की सूची व पीठासीन अधिकारी की घोषणा के बारे में विस्तार से बताया गया।
प्रशिक्षण का जायजा लेने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह, मतदान दल गठन प्रभारी एवं जिला पंचायत के सीईओ विवेक कुमार व अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण के रिटर्निंग ऑफीसर बृजबिहारीलाल श्रीवास्तव पहुँचे थे। प्रदेश स्तरीय मास्टर ट्रेनर एस बी ओझा सहित अन्य मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान दलों के प्रशिक्षण दिया।