राजनीतिक दबाव – करणी सेना ने आगामी चुनावों में मांगे पहले से तीन गुना ज्यादा टिकिट
राजनीतिक दबाव - करणी सेना ने आगामी चुनावों में मांगे पहले से तीन गुना ज्यादा टिकिट
भोपाल। चुनाव से पहले समाज में अब अपने स्तर से दबावबनाना शुरू कर दिया है। इसका एक ताजा उदाहरण आज एक बार फिर देख्ने को मिला। विधानसभा चुनाव के मैदान में अब करणी सेना भी उतर चुकी है। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने शनिवार को इंदौर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो हमारी मांगों को पूरा करेगा करणी सेना उसी का समर्थन करेगी। अन्यथा पिछले चुनाव में हमारा ही नारा था कमल का फूल हमारी भूल। तीनों राज्यों में बीजेपी का सुपड़ा साफ हो गया। इस बार हम लोग नहीं चाहते कि इस तरह का नारा हमें लगाना पड़े। अगर यह लोग हमारी मांगें नहीं मानेंगे तो हमारा नारा तैयार है। केंद्र को लेकर इंडिया गठबंधन पर मकराना यह जरूर बोले कि करणी सेना राष्ट्रवादी के साथ है।