राजनैतिक दल लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में सहयोग करें – जिला निर्वाचन अधिकारी
राजनैतिक दल लोकसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में सहयोग करें - जिला निर्वाचन अधिकारी
लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचरण संहिता का पूर्णरूपेण पालन कराने, निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराने तथा लोक शान्ति, लोक सुरक्षा एवं जन साधारण के जीवन एवं संपत्ति की सुरक्षा बनी रहे, इसके लिये जिला मजिस्ट्रेट श्री अंकित अस्थाना ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में होने वाले मतदान के पूर्व आवश्यक दिशा-निर्देश के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल लोकसभा निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में सहयोग करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सी.बी. प्रसाद सहित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
कलेक्टर श्री अस्थाना ने बताया कि विभिन्न सभी प्रकार के आदेश जारी कर दिये गये है। जिसमें व्हीएसटी, एफएसटी, सी-विजिल, एमसीएमसी, एमसीसी आदि टीमें गठित कर दी गई है। ये टीमें अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी करेंगी। सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्ति जनक पोस्ट न करें। 1950 पर शिकायत करने पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला एवं अनुभाग स्तर पर प्रिन्टर्स की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिये गये है।