पुलिसवालों ने किये मतदान , यह कल भी जारी रहेगा; राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में बना बूथ

पुलिसवालों ने किये मतदान , यह कल भी जारी रहेगा; राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में बना बूथ

भोपाल। विधानसभा चुनाव को संपन्‍न कराने में पुलिस की बडी भूमिका होती है। ऐसे में वे कहीं मतदानसे बंचित न रह जायें इसलिए आयोग ने राजधानी के लाल परेड गा्रउंड में विधिवत बूथ बनाया गया है जहां पुलिस वाले अपना मतदान करना शुरू कर दिए हैं।यह क्रिया कल भी जारी रहेगी। लाल परेड ग्राउंड पर भोपाल जिले की सातों विधानसभा सीट के सात अलग-अलग बनाए गए पोलिंग बूथ पर मतपेटी रखी गई थी। यहां बने सभी पोलिंग बूथ पर सुबह 9 बजे मतदान शुरू हुआ, जो शाम 5 बजे तक जारी रहा। बता दें कि दो दिन में भोपाल के 17 हजार 809 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी वोटिंग करेंगे। गुरुवार को अधिकांश कर्मचारियों ने वोट डाल दिए थे।

पुलिसकर्मियों की लाइन
लाल परेड ग्राउंड में बने मतदान केंद्र पर गुरुवार दोपहर 1 बजे मतदान के लिए पुलिस कर्मचारियों की लाइन देखी गई । नोडल अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को भी सुबह 9 से शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया चलेगी।

क्षेत्र के हिसाब से बनाए गए पोलिंग बूथ
नोडल अधिकारी शर्मा ने बताया कि बूथ क्रमांक 152 पर ज्यादा पुलिसकर्मी मतदाता है। ऐसे में वहां 4 दल वोटिंग करवा रहे हैं। बाकी सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर 2-2 दल की ड्यूटी लगाई गई है। मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। सभी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त है। सुबह से ही अलग-अलग विधानसभा के पुलिसकर्मी मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। सबसे पहले वेरिफिकेशन किया जा रहा है। उसके बाद पुलिस आईडी और वोटर कार्ड के माध्यम से मतदान करवाया जा रहा है।

आम नागरिकों की वोटिंग 17 नवंबर को होनी है
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। मतदान को सुचारु रूप से आयोजित करने के लिए चुनाव आयोग ने पुलिस दलों की तैनाती की है। ऐसे में सभी पुलिसकर्मियों का मतदान चुनाव से पहले ही संपन्न कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button