आंचल चिल्ड्रन होम्स का रिकार्ड खगाल रही है पुलिस; धरम के मामले में फंडिग का है गंभीर मामला
आंचल चिल्ड्रन होम्स का रिकार्ड खगाल रही है पुलिस; धरम के मामले में फंडिग का है गंभीर मामला
भोपाल। राजधानी भोपाल के पास स्थित आंचल चिल्ड्रन होम का रिकॉर्ड्स अभी भी पुलिस खंगाल रही है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में कार्रवाई होनी ही है। बनाये गये होम्स में कितना हिस्सा अवैध है और क्या है वास्तविक स्थिति आदि का पूरा मामला खंगाला जा रहा है। रिकार्ड दुरूस्त होते ही प्रशासन कार्रवाई जरूर करेगा।
बता दें कि राजधानी भोपाल से -इंदौर रोड पर स्थित जिस चिल्ड्रन हॉस्टल से लड़कियां भागीं,वो पूरी तरह फारेन फंडिग के सहारे ही चल रहा था। इस आशय की पूरी जानकारी पुलिस ने जुटाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही संस्था की ऑडिट रिपोर्ट को भी खंगाला जा रहा है।
इसके लिए एक सीए की भी मदद ली जा रही है। हॉस्टल में रहने वाले कर्मचारियों के बयानों को भी दर्ज किये जाने की संभावना है। मिली जानकारी के अनुसार संचालित हो रहे हॉस्टल के अवैध हिस्से की भी जिला प्रशासन की टीम नपती करा रही है।
कर्मचारियों के बयान लिये जायेंगे
इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि विदेशी फंडिंग के मामले में आंचल बालिका छात्रावास की ऑडिट रिकॉर्ड्स को खंगाला रहा है। उसमें रहने वाले अन्य कर्मचारियों के बयानों को दर्ज किया जाएगा। अब तक की जांच में सामने आया कि यहां पढ़ने वाली सीनियर लड़कियां अन्य जूनियर बच्चियों को पढ़ाने लगती थी। अनिल मैथ्यू के अलावा अन्य किसी की भूमिका फिलहाल स्पष्ट नहीं हुई है। मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
कुल 68 में से 26 लड़कियां हुई थीं गायब
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष और राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक टीम ने जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर तारा सेवनिया गांव में बाल गृह का निरीक्षण किया था।